UP News: आई लव मोहम्मद प्रोटेस्ट को लेकर उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में हिंसा भड़की थी. यहां इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के संस्थापक मौलाना तौकीर राजा के कहने पर जुमे की नमाज के बाद बरेली में भीड़ जमा हुई थी. प्रशासन का आरोप है कि भीड़ में मौजूद अराजक तत्वों ने नारे बाजी करते हुए जब माहौल बिगाड़ने की कोशिश की तब पुलिस ने लाठीचार्ज किया. पुलिस ने मौलाना तौकीर राजा को गिरफ्तार कर लिया है. अब इसी को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक बार फिर बड़ा बयान सामने आया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, जो भी कानून को हाथ में लेगा, राह चलते हुए राहगीर पर हमला करेगा, बेटी की सुरक्षा के लिए खतरा बनेगा, व्यापारियों की दुकानों पर हमला करेगा और पर्व-त्योहारों पर उपद्रव करेगा, हम उसका जहन्नुम में जाने का टिकट काट देंगे.
सीएम योगी ने कहा, अराजकता किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं है. विकास में हर शख्स की भागीदारी सुनिश्चित की गई है. बिना भेदभाव के युवाओं के लिए काम हो रहा है. गांव-गांव का विकास किया जा रहा है तो फिर ये अराजकता कैसे? कुछ चंद लोगों को माहौल खराब करने की इजाजत नहीं देंगे.
सीएम योगी योगी ने आगे कहा, ये वही लोग हैं, जिन्होंने यूपी की पहचान खराब की थी. मगर 8 से अधिक वर्ष से उनकी मंशा सफल नहीं हो पा रही है. वह जितना सोचते हैं, हमारी तैयारी पहले से ही रहती है. सीएम योगी ने आगे कहा, जब भी दुस्साहस करोगे, वैसे ही पिटोगे, जैसे बरेली के अंदर पीटे गए हो.
सीएम योगी का ये वीडियो देखिए
I Love Muhammad का पोस्टर दे समाज में अराजकता पैदा करने का काम…
सीएम योगी ने इस दौरान सख्त लहजे में कहा. कुछ लोगों को शांति और विकास अच्छा नहीं लगता. लातों के भूत बातों से नहीं मानते. इन्हें लगता है कि सरकार अब भी इनके सामने झुककर काम करेगी. मगर डबल इंजन की सरकार का पहले दिन से ही ये निर्णय है कि अपराध, अपराधियों, गद्दारों और देश विरोधियों के प्रति सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ काम करेगी.
सीएम योगी ने कहा, हमारी संवेदना गरीबों के लिए हैं, किसानों के लिए हैं, कारोबारियों के लिए हैं, बेटियों के लिए हैं, हर देशभक्त के साथ है. मगर इन मूर्खों को ये भी नहीं पता कि आस्था के प्रतीकों को प्यार नहीं सम्मान दिया जाता है और आस्था चौराहे पर प्रदर्शन करने की वस्तु नहीं बल्कि वह अंतःकरण का विषय होता है.
इस दौरान सीएम योगी ने कहा, छोटे-छोटे बच्चों को जिनके हाथों में कलम होनी चाहिए, जिनके हाथों में नोटबुक होनी चाहिए, विज्ञान और गणित की पुस्तकें होनी चाहिए, उनके हाथों में I Love Muhammad का पोस्टर देकर के समाज में अराजकता पैदा करने का कार्य कुछ लोग कर रहे हैं. इनको यह भी नहीं मालूम कि उनकी जिंदगी तो बर्बाद है ही लेकिन इन बच्चों की भी जिंदगी ये लोग बर्बाद करने पर उतारू हैं.
ADVERTISEMENT
