CM योगी को उत्तराखंड का रहने वाला बताकर अखिलेश यादव ने कांवड़ियों के लिए कर दी बड़ी मांग

Akhilesh Yadav & CM Yogi News: उत्तराखंड सरकार ने कांवड़ यात्रा में 10 फीट से ऊंची कांवड़ और डीजे पर प्रतिबंध लगाया. उत्तराखंड सरकार के इसी फैसले को लेकर सपा चीफ अखिलेश यादव ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से बड़ी मांग कर दी है.

Yogi Adityanath and Akhilesh Yadav

यूपी तक

• 12:43 PM • 14 Jul 2025

follow google news

Akhilesh Yadav & CM Yogi News: उत्तराखंड सरकार ने कांवड़ यात्रा को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा के दौरान आने वाली चुनौतियों के मद्देनजर वहां के प्रशासन ने 10 फीट से ऊंची कांवड़ लाने पर प्रतिबंध लगाया है. इसके अलावा ऊंचे डीजे सिस्टम पर भी रोक लगाई गई है.वहीं, दूसरी तरफ, उत्तराखंड, हरियाणा सहित अन्य राज्यों की मीटिंग में 10 फीट से अधिक ऊंची कांवड़ पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया है. उत्तराखंड सरकार के इसी फैसले को लेकर अब समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव ने तंजिया अंदाज में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से एक बड़ी मांग कर दी है. 

यह भी पढ़ें...

अखिलेश यादव ने X पर पोस्ट करते हुए कहा, "उप्र के प्रवासी मुख्यमंत्री जी और उत्तराखण्ड के मूल निवासी जी से सविनय निवेदन व आग्रह है कि आस्थाओं के लिए उत्तराखण्ड में लगी पाबंदियों को शासनिक-प्रशासनिक व्यवस्था की तार्किक सीमाओं में रहते हुए, यथायोग्य अनुमति प्रदान करवाएं."

उत्तराखंड और यूपी में सुरक्षा लेकर हुईं ये तैयारी

14 जुलाई को सावन के पहले सोमवार के मद्देनजर उत्तराखंड में हरिद्वार, ऋषिकेश और कांवड़ मार्गों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. ड्रोन से निगरानी, सीसीटीवी की मदद और यातायात नियंत्रण के लिए रूट डायवर्जन लागू किया गया है. वहीं, उत्तर प्रदेश के मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, और गाजियाबाद समेत पश्चिमी जिलों में विशेष चौकसी बरती जा रही है. दिल्ली में प्रमुख शिव मंदिरों जैसे कि कालकाजी, प्राचीन कात्यायनी मंदिर, गौरी शंकर मंदिर, और झंडेवाला मंदिर में विशेष व्यवस्था की गई है. 

ये भी पढ़ें: केशव मौर्य को लेकर क्यों तेज हो गईं सियासी चर्चाएं, शाह से लेकर राज्यपाल तक उनकी मुलाकातों के मायने क्या? समझिए

    follow whatsapp