Akhilesh Yadav on Pallavi Patel: समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर तीखा प्रहार किया. अखिलेश ने लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए यूपी सरकार पर भ्रष्टाचार और पुलिस की निरंकुशता का आरोप लगाया. इसके साथ ही अखिलेश ने प्रेस वार्ता के दौरान सिराथू से विधायक और अपना दल (कमेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल को लेकर एक बड़ा बयान दिया.
ADVERTISEMENT
दरअसल, अखिलेश ने अपनी प्रेस वार्ता के दौरान मनोज पांडेय पर हमला बोला. मालूम हो कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले यूपी में राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग हुई थी. तब मनोज पांडेय के साथ-साथ सपा के कई और विधायक पाला बदलकर भाजपा के खेमे में चले गए थे. वहीं, आज अखिलेश ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि वह मनोज पांडेय समेत अन्य दल बदलू विधायकों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. वहीं, जब उनसे पल्लवी पटेल को लेकर सवाल पूछा गया तब उन्होंने अलग ही प्रतिक्रिया दी.
अखिलेश ने पल्लवी पटेल को लेकर कहा, "हम पल्लवी पटेल के खिलाफ कार्रवाई के लिए नहीं कहेंगे. वो भी आधी आबादी का और PDA का हिस्सा हैं. हम सामाजवादी लोग इसका सम्मान करेंगे, उनके खिलाफ कारवाई की बात नहीं करेंगे."
बता दें कि लोकसभा चुनाव के वक्त अखिलेश और पल्लवी पटेल के बीच सब कुछ ठीक नहीं होने की खबरें सामने आई थीं. इसी के बाद पल्लवी ने PDA के मुकाबले PDM का गठन किया था, जिसमें उनके साथ AIMIM चीफ असदुद्दीन समेत समेत अन्य नेता थे. गौरतलब है कि 2022 के विधानसभा चुनाव के वक्त पल्लवी पटेल ने सपा की टिकट पर सिराथू से चुनाव लड़ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को मात दी थी. वहीं, PDA के बरक्स PDM बनाने के बावजूद अखिलेश ने पल्लवी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने की बात कही है.
अखिलेश ने केशव मौर्य पर कसा तंज
अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर सियासी हमले बोते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का नाम लिया है. सपा मुखिया ने डिप्टी सीएम केशव का नाम लेते हुए कहा है कि ‘मौर्य जी दिल्ली के मोहरा बन गए हैं.’
ADVERTISEMENT









