वे कद्दावर नेता लग रहे थे पर कद्दावर निकले नहीं... वोटिंग के बीच मनोज पांडे पर भड़के अखिलेश!

यूपी तक

27 Feb 2024 (अपडेटेड: 27 Feb 2024, 12:13 PM)

राज्यसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में काफी गहमागहमी का महौल है. विधायकों के पाला बदलने का दौर जारी है.

UPTAK
follow google news

UP Rajya Sabha Polls 2024: राज्यसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में काफी गहमागहमी का महौल है. विधायकों के पाला बदलने का दौर जारी है. ऐसी खबरें हैं कि समाजवादी पार्टी के कई विधायक राज्यसभा चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार को वोट किया है. मतदान के दौरान ही सपा के बड़े नेताओं में गिने जने वाले मनोज पांडे ने पार्टी के मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा दे दिया. वहीं इसबके बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए पाला बदलने वाले विधायकों पर भड़के हुए नजर आए. उन्होंने बागी विधायकों को लेकर बड़ी बात कह दी. 

यह भी पढ़ें...

पाला बदलने वाले विधायकों पर भड़के अखिलेश

मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, 'राज्यसभा के चुनाव में वोट लेने के लिए भाजपा ने सब कुछ किया है, जो लोग गए हैं उनमें सरकार के खिलाफ खड़ा होने का साहस नहीं रहा होगा. कार्रवाई जरूर होगी क्योंकि हमारे साथियों का मानना है कि ऐसे लोगों को दूर कर देना चाहिए. वहीं समाजवादी पार्टी विधानमंडल दल के मुख्य सचेतक के पद से मनोज पाण्डेय के इस्तीफे पर उन्होंने कहा, 'अभी तक वे कद्दावर नेता लग रहे थे, लेकिन कद्दावर नेता निकले नहीं.' 

पल्लवी पटेल पर कही दी बड़ी बात

वहीं राज्यसभा चुनाव के मतदान के लिए सपा विधायक पल्लवी पटेल के न पहुंचने पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "वे अभी तक नहीं आई हैं तो वे जानें... मैं किसी की अंतरात्मा के बारे में नहीं जानता." सपा नेता अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाए कि बीजेपी जीतने के लिये कोई भी हथकंडा अपनायेगी. राज्यसभा के चुनाव में बीजेपी ने सबकुछ किया . सपा नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री फोन कर रहे है और दिल्ली से फोन आ रहा है. हमारे पास देने को कुछ नहीं है.

यूपी मे रोचक हो गया है मुकाबला

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के आठवें उम्मीदवार संजय सेठ और समाजवादी पार्टी के तीसरे उम्मीदवार आलोक रंजन के बीच राज्यसभा के दसवीं सीट को लेकर वोटिंग हो रही है. इस बीच अपने उम्मीदवार के पक्ष में विधायकों को एकजुट करने के लिए खुद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कमान संभाली है. हालांकि, इस दौरान उन्हें अलग स्थिति का सामना करना पड़ रहा है. विधानसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक मनोज पांडेय ने इस्तीफा दे दिया है. उनके भाजपा में जाने की चर्चा है. 

    follow whatsapp
    Main news