शर्मनाक! मिर्जापुर में SDM की मौजूदगी में पेड़ से ग्लूकोज की बोतल बांधकर हुआ मरीज का इलाज

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में स्वास्थ्य विभाग कि लापरवाही का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एसडीएम, डॉक्टर और…

यह भी पढ़ें...

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में स्वास्थ्य विभाग कि लापरवाही का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में एसडीएम, डॉक्टर और स्वास्थ्य विभाग की टीम की मौजूदगी में मरीज का इलाज पेड़ के नीचे होते हुए देखा जा सकता है.

बता दें कि मरीज को जो ग्लूकोज की बोतल की बोतल चढ़ाई गई, वह पेड़ से टंगी हुई है.

खबर के अनुसार, यह मामला शुकुलपुर गांव का बताया जा रहा है, जहां पर इन करीब आधा दर्जन लोग डायरिया का शिकार हो गए हैं.

वीडियो वायरल होने पर स्वास्थ विभाग के अधिकारियों ने सफाई देते हुए कहा कि मरीज की जान को बचाने के लिए उस समय यह जरूरी थी, नहीं तो खतरा बढ़ सकता था.

यूपी तक पर ऐसी ही खबरों को पढ़ने के लिए uptak.in पर क्लिक करें:

    follow whatsapp