जब एक दूसरे के आमने सामने आ गए थे पवन सिंह और ज्योति सिंह, दोनों के विवाद की अनसुनी कहानी जिसने मचाया था बवाल

भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के लिए साल 2025 व्यक्तिगत विवादों का केंद्र रहा. जो झगड़ा अब तक कोर्ट की फाइलों तक सीमित था वह एक वायरल वीडियो के बाद सरेआम हो गया.

Pawan singh and jyoti singh

यूपी तक

01 Jan 2026 (अपडेटेड: 01 Jan 2026, 01:09 PM)

follow google news

साल 2025 भोजपुरी स्टार पवन सिंह और ज्योति सिंह के रिश्ते के लिए काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. दोनों के बीच का जो विवाद कोर्ट की फाइलों और बंद कमरों में था वह ज्योति सिंह के एक वायरल वीडियो के बाद सार्वजनिक हो गया. पहली बार पवन और ज्योति प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए एक-दूसरे के आमने-सामने आए. ज्योति ने पवन और उनके परिवार पर प्रताड़ना के आरोप लगाए. वहीं पवन सिंह ने इसे चुनाव के लिए रचा गया ढोंग करार दिया.

यह भी पढ़ें...

दोनों ने एक दूसरे पर लगाए थे जमकर आरोप

ज्योति सिंह ने मीडिया के सामने आकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए. ज्योति ने आरोप लगाया कि पवन सिंह बच्चे के लिए तरसने का नाटक कर रहे हैं. जबकि हकीकत में उन्हें जबरन दवाएं खिलाई गईं ताकि बच्चा न हो.ज्योति ने कहा कि 'पवन जी ने मुझे मजबूर कर दिया है. जब मैं दवा खिलाने का विरोध करती थी तो मुझे इतना टॉर्चर किया गया कि मैंने नींद की गोलियां खाकर अपनी जान देने की कोशिश की थी.' उन्होंने यह भी कहा कि वह पवन के लिए अपना घर-परिवार छोड़ने को तैयार थीं. बशर्ते उन्हें पत्नी का हक मिले.

पवन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ज्योति के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने ज्योति की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह सब कुछ राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए किया जा रहा है. पवन ने पूछा कि 'यह अपनापन चुनाव से 1 महीना पहले ही क्यों जागा? क्योंकि मैं अमित शाह और जेपी नड्डा जैसे बड़े नेताओं से मिल रहा था?' पवन ने ज्योति पर गिरगिट की तरह रंग बदलने का आरोप लगाया और कहा कि वह विधायिका बनने के लिए किसी भी हद तक गिर सकती हैं.

पवन सिंह ने एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि ज्योति के पिता ने उनसे डील करने की कोशिश की थी.पवन के अनुसार 'ज्योति के पिता ने कहा था कि मेरी बेटी को विधायिका बनवा दीजिए फिर आप उसे रखें या छोड़ें आपकी मर्जी.' दूसरी ओर ज्योति सिंह ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि जो इंसान 15 साल तक बीजेपी का स्टार प्रचारक रहकर खुद के लिए टिकट नहीं ले पाया. वह उन्हें टिकट क्या दिलाएगा?

इस विवाद का असर यह हुआ कि ज्योति सिंह चुनावी मैदान में उतर गईं. हालांकि उन्हें जीत नहीं मिली.लेकिन पवन सिंह की इस पूरे प्रकरण में काफी फजीहत हुई. साल 2025 का अंत होते-होते पवन सिंह अपनी रैलियों में तो भीड़ जुटाते दिखे. लेकिन व्यक्तिगत जीवन में वह ज्योति सिंह के आरोपों के जाल में फंसे नजर आए.

ये भी पढ़ें: खेसारी-पवन सिंह और निरहुआ के लिए कैसा रहा साल 2025... इनकी लड़ाई वाली सारी बतियां जान लीजिए

 

    follow whatsapp