Agar News: अगर आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License News) नहीं है और बनवाने का सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी हो सकती है. अगरा में अब नए ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना थोड़ा मुश्किल हो जाएगा. इसकी वजह यह है कि लाइसेंस बनवाने से पहले आवेदक को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. निर्धारित समय पर ड्राइविंग और यातायात नियमों से संबंधित 15 प्रश्नो के उत्तर देने होंगे. परीक्षा में पास हो गए तो ठीक है और अगर फेल हो गए तो आपका ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने का सपना अधूरा रह जाएगा.
ADVERTISEMENT
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना अब हो जाएगा मुश्किल!
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदन के दौरान आवेदक को अपनी शैक्षणिक योग्यता भी बतानी होगी. आधार कार्ड लगाना होगा. आवेदन के दौरान मांगी गई सभी जानकारी आवेदक को देनी पड़ेगी. जानकारी नही देने पर आवेदक का फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा. आवेदक टेस्ट में भी शामिल नही हो पाएगा. संभागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि कार्यालय में अब एक दिन में केवल 6 लर्निंग लाइसेंस बनाये जा रहे हैं. बता दें कि कार्यालय में आवेदकों का टेस्ट किया जाता है. आवेदक को क्विज में 15 सवालो के जवाब देना होता है. पास होने वाले आवेदक का लाइसेंस जारी किया जाता है.
वहीं इस मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए आरटीओ अधिकारी पीके सिंह ने बताया कि अब एक दिन में केवल 6 लर्निंग लाइसेंस बनाये जा रहे हैं. कार्यालय में आवेदकों का टेस्ट किया जाता है. आवेदक को क्विज में 15 सवालो के जवाब देना होता है. पास होने वाले आवेदक का लाइसेंस जारी किया जाता है.
ADVERTISEMENT
