DSSSB MTS Recruitment: एमटीएस के 700 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का बंपर मौका

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने बंपर वैकेंसी निकाली है. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों में कुल 714 पदों को भरा जाएगा. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन कर सकते हैं.

DSSSB MTS Recruitment

यूपी तक

30 Dec 2025 (अपडेटेड: 30 Dec 2025, 05:39 PM)

follow google news

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने बंपर वैकेंसी निकाली है. DSSSB ने संयुक्त परीक्षा 2025 के माध्यम से मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों में कुल 714 पदों को भरा जाएगा.

यह भी पढ़ें...

योग्यता और पात्रता

इन पदों पर आवेदन करने के लिए बोर्ड ने निम्नलिखित योग्यताएं निर्धारित की हैं: 

शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से मैट्रिक (10वीं) या उसके समकक्ष उत्तीर्ण होना अनिवार्य है。
अनुभव: इन पदों के लिए किसी भी पूर्व अनुभव (Experience) की आवश्यकता नहीं है.
आयु सीमा: आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष तय की गई है.
आयु सीमा में छूट: आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

सैलरी भी जान लीजिए

चयनित उम्मीदवारों को 18,000 से 56,900 रुपये का वेतनमान (पे लेवल-1) दिया जाएगा. यह पद ग्रुप 'सी' (General Central Service, Non-Gazetted, Non-Ministerial) के अंतर्गत आता है.

उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की मुख्य तिथियां इस प्रकार हैं: 

आवेदन शुरू होने की तिथि: 17 दिसंबर, 2025 (दोपहर 12:00 बजे से)
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 15 जनवरी, 2026 (रात 11:59 बजे तक)

पदों का विवरण (Vacancy Details)

विज्ञापन संख्या 07/2025 के तहत कुल 714 पदों पर भर्ती की जाएगी. श्रेणियों के आधार पर पदों का बंटवारा इस प्रकार है. 

अनारक्षित (UR): 302
ओबीसी (OBC): 212
एससी (SC): 70
एसटी (ST): 53
ईडब्ल्यूएस (EWS): 77
कुल (Total): 714

इसके अलावा PwBD के लिए 33, भूतपूर्व सैनिकों (ESM) के लिए 76 और मेधावी खिलाड़ी (MSP) के लिए 32 पद आरक्षित हैं.

इन प्रमुख विभागों में होगी नियुक्तियां

भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से दिल्ली के कई महत्वपूर्ण विभागों में तैनाती दी जाएगी. इनकी एक टेंटेटिव लिस्ट नीचे देखी जा सकती है. 

सामान्य प्रशासनिक विभाग (99 पद)
विकास विभाग (231 पद)
खाद्य, आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग (140 पद)
श्रम विभाग (93 पद)
एनसीसी विभाग (68 पद)
आबकारी, मनोरंजन एवं विलासिता कर विभाग (31 पद)

कैसे करें आवेदन?

इच्छुक और पात्र उम्मीदवार केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट https://dsssbonline.nic.in पर जाना होगा. 15 जनवरी 2026 की समय सीमा समाप्त होने के बाद आवेदन लिंक को निष्क्रिय कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: रेलवे में 22000 पोस्ट पर भर्ती, 35000 रुपये तक मिलेगी सैलरी, जानिए किसे और कैसे मिल सकती हैं ये सरकारी जॉब

 

    follow whatsapp