परमाणु विज्ञान और अत्याधुनिक तकनीक के क्षेत्र में करियर बनाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. भारत सरकार के प्रतिष्ठित संस्थान भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) ने साइंटिफिक ऑफिसर ग्रेड-ए के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. यह भर्ती OCES-2026 (ओरिएंटेशन कोर्स फॉर इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स एंड साइंस पोस्टग्रेजुएट्स) और DGFS-2026 (डीएई ग्रेजुएट फेलोशिप स्कीम) ट्रेनिंग प्रोग्राम के माध्यम से की जाएगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 21 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ADVERTISEMENT
परमाणु विज्ञान में देश सेवा का अवसर
BARC देश के प्रमुख वैज्ञानिक संस्थानों में से एक है. यह न्यूक्लियर रिएक्टर, न्यूक्लियर फ्यूल और रेडिएशन तकनीक जैसे क्षेत्रों में काम करता है. इसके साथ-साथ BARC कृषि सुधार, कीट नियंत्रण, खाद्य सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण पर भी काम करता है. BARC में साइंटिफिक ऑफिसर बनने पर उम्मीदवार वैज्ञानिक शोध में योगदान देते हैं और साथ ही देश की सेवा में भी अहम भूमिका निभाते हैं.
इन डेट्स का रखें खास ध्यान
BARC साइंटिस्ट भर्ती 2026 से जुड़ी जरूरी डेट्स की बात करें तो ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 22 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुकी है. इस भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 21 जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के बाद अगर किसी उम्मीदवार को फॉर्म में किसी प्रकार का संशोधन करना हो तो उसके लिए 7 फरवरी से 14 फरवरी 2026 तक करेक्शन विंडो खोली जाएगी. भर्ती प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन परीक्षा 14 और 15 मार्च 2026 को होगी. वहीं, GATE स्कोर के आधार पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 26 मार्च से 2 अप्रैल 2026 के बीच अपना स्कोर अपलोड करना होगा.
कितनी मिलेगी सैलरी?
इस भर्ती के तहत साइंटिफिक ऑफिसर ग्रेड-ए के पद भरे जाएंगे. बता दें कि ट्रेनिंग अवधि के दौरान उम्मीदवारों को हर महीने लगभग 70000 रुपये स्टाइपेंड मिलेगा. इसके अलावा एक बार 30000 रुपये का बुक अलाउंस और एमटेक प्रोग्राम की ट्यूशन फीस के लिए सालाना 60000 रुपये दिए जाएंगे .
ट्रेनिंग पूरी होने के बाद साइंटिफिक ऑफिसर (ग्रुप-ए) के रूप में नियुक्ति पर लेवल-10 के अनुसार 56100 रुपये बेसिक पे मिलेगा. अनुभव, इंक्रीमेंट और एमटेक में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर यह वेतन 1.35 लाख रुपये प्रतिमाह तक पहुंच सकता है.
वहीं अगर ऐज लिमिट की बात करें तो उम्मीदवार की ऐज 1 अगस्त 2026 को 18 से 26 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को नियमानुसार ऊपरी ऐज लिमिट में छूट दी जाएगी.
कितना लगेगा आवेदन शुल्क
महिला, ट्रांसजेंडर, एससी, एसटी, दिव्यांग और DODPKIA श्रेणी के उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. इसके अलावा सभी उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा.
शैक्षणिक योग्यता
यह भर्ती मैकेनिकल, केमिकल, इलेक्ट्रिकल, कंप्यूटर साइंस, सिविल इंजीनियरिंग सहित विभिन्न इंजीनियरिंग और साइंस डिसिप्लीन के लिए की जा रही है. उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में बीई/बीटेक/बीएससी/पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड एमटेक या एमएससी की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही संबंधित विषय से GATE परीक्षा पास होना जरूरी है.
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को BARC की आधिकारिक वेबसाइट www.barc.gov.in पर जाना होगा.
होमपेज पर Career सेक्शन में जाकर HRDD के अंतर्गत OCES-2026 और DGFS-2026 भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन पोर्टल खुलने के बाद New Registration पर जाकर पंजीकरण करें.
रजिस्ट्रेशन नंबर मिलने के बाद लॉगइन कर आवश्यक जानकारी सावधानीपूर्वक भरें.
फोटो और हस्ताक्षर निर्धारित साइज में अपलोड करें.
आवेदन शुल्क जमा कर फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट सुरक्षित रखें.
ADVERTISEMENT









