मेरे बॉयफ्रेंड को बाबू क्यों बोलती है...कानपुर में एक लड़के के लिए दो लड़कियों की बीच ऐसी मारपीट देख रह जाएंगे हैरान

कानपुर में लड़कियों के बीच इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.  इस दौरान एक लड़की दूसरी को थप्पड़ जड़ते हुए यह कहती है कि 'तुम मेरे प्रेमी को पहले भैया कहती थी, अब बाबू क्यों बोलती है बता.'

screengrab form viral video

रंजय सिंह

31 Dec 2025 (अपडेटेड: 31 Dec 2025, 10:36 AM)

follow google news

Kanpur Viral Video: कानपुर के यशोदा नगर बाईपास पर सरेराह हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला जहां एक आशिक के लिए दो लड़कियां आपस में भिड़ गईं. बात सिर्फ जुबानी जंग तक नहीं रही बल्कि नौबत बाल खींचने और लात-घुसे तक पहुंच गई. लड़कियों के बीच इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.  इस दौरान एक लड़की दूसरी को थप्पड़ जड़ते हुए यह कहती है कि 'तुम मेरे प्रेमी को पहले भैया कहती थी, अब बाबू क्यों बोलती है बता.'

यह भी पढ़ें...

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

कानपुर का ये वायरल वीडियो एक मिनट का है. इस वीडियो में नजर आ रही दबंग लड़की बर्रा इलाके की रहने वाली बताई जा रही है. करीब एक मिनट के इस वीडियो में वह युवती कम से कम 11 थप्पड़ मारती है, दो बार लात चलाती है और बाल पकड़कर दूसरी लड़की को सड़क पर घसीटती है. ऐसे में दूसरी लड़की बस बचाओ-बचाओ की गुहार लगाती रही है. इसके बावजूद भी वह उसे मारती रहती है. लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि ये लड़कियां आपस में मारपीट क्यों कर रही हैं तो बता दें कि इनके बीच एक लड़का है जिसे लेकर दोनों आपस में भिड़ गईं. इसका खुलासा  तब हुआ जब बर्रा की रहने वाली लड़की दूसरी लड़की को पीटते हुए यह कहती है कि 'तू पहले उसको भैया कहती थी अब बाबू कह रही है.'  मारपीट करने वाली लड़की का आरोप है कि जिस युवक से उसका प्रेम संबंध है, उसी युवक को पीड़ित युवती भी प्रपोज कर रही थी.  लेकिन जैसे ही उसे इस बात की जानकारी मिली उसने प्रपोज करने वाली लड़की की जमकर पिटाई कर दी. 

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो की जानकारी मिलते ही पुलिस ने इसका संज्ञान लिया. लेकिन अभी तक न तो पीड़ित लड़की सामने आई है और न ही किसी ने औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस अब इन लड़कियों की पहचान करने में जुटी है.उनका कहना है कि अगर कोई शिकायत मिलती है तो कानून अपना काम करेगा.

    follow whatsapp