UP News: यूपी के सहारनपुर में एक शादी होने वाली थी. शादी की सभी तैयारियां पूरी थीं. दुल्हन के हाथ में मेंहदी भी लग चुकी थी. अब सभी को बारात का इंतजार था. मगर तभी दूल्हा पक्ष की तरफ से फोन आया और ये शादी टूट गई. दरअसल दूल्हा पक्ष ने आखिरी समय में दहेज की मांग बदल दी. उन्होंने कहा कि अगर दहेज में थार मिलेगी, तभी ये शादी होगी.
ADVERTISEMENT
जानिए ये पूरा मामला
ये पूरा मामला सहारनपुर के चिलकाना थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव से सामने आया है. यहां एक शादी उस समय टूट गई, जब दूल्हे पक्ष ने दहेज में थार कार की मांग पूरी न होने पर बारात लाने से साफ इनकार कर दिया. बारात नहीं आने से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं.
मिली जानकारी के मुताबिक, 1 नवंबर को होने वाली शादी के लिए लड़की पक्ष ने बैंकेट हॉल और तमाम तैयारियों पर लाखों रुपये खर्च कर दिए थे. दहेज में बुलेट देने की तैयारी भी कर ली गई थी, लेकिन अचानक दूल्हे पक्ष की नई मांग ने पूरे परिवार को हिलाकर रख दिया.
तभी आ गया दूल्हे के चाचा का फोन
मिली जानकारी के मुताबिक, दूल्हे का नाम अमनदीप है. शादी के आखिरी समय पर अमनदीप के चाचा और रिश्ता करवाने वाले सोनू ने दुल्हन पक्ष को फोन किया और दुल्हन पक्ष के सामने दहेज में थार की मांग रख दी. दुल्हन पक्ष ने समझाने की कोशिश की. वह बारात का इंतजार करते रहे. मगर रात तक बारात नहीं आई. बताया जा रहा है कि दूल्हा पक्ष की तरफ से साफ कहा गया कि अगर दहेज में थार नहीं तो ये शादी भी नहीं.
बताया जा रहा है कि दुल्हन पक्ष ने अपनी हैसियत के हिसाब से शादी की सभी तैयारियां पूरी की थीं. बैंकेट हॉल से लेकर खाने-पीने और बारात के स्वागत की भी सभी तैयारियां थीं. यहां तक की दहेज के लिए बुलेट मोटर साइकिल भी मंगवा ली गई थी. मगर आखिरी में दूल्हे की बात सुनकर दुल्हन पक्ष हैरान रह गया और शादी टूट गई.
दुल्हन पक्ष पहुंचा पुलिस के पास
घटना की जानकारी होते ही दुल्हन के परिजन चिलकाना थाने पहुंचे और दूल्हे पक्ष के खिलाफ तहरीर दी. इस मामले को लेकर थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया, केस दर्ज कर लिया गया है. दोनों पक्षों से बात की जा रही है.
ADVERTISEMENT









