उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड के साथ अब कोहरे का डबल अटैक शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने 24 दिसंबर के लिए राज्य के कई हिस्सों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. पछुआ हवाओं के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. लेकिन सबसे बड़ी चुनौती विजिबिलिटी को लेकर है. तराई बेल्ट और पश्चिमी यूपी के जिलों में सुबह के वक्त जीरो विजिबिलिटी जैसे हालात बन सकते हैं जिससे यातायात और सामान्य जनजीवन पर बड़ा असर पड़ने की संभावना है.
ADVERTISEMENT
ऑरेंज अलर्ट- इन जिलों में छाएगा बेहद घना कोहरा
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के उत्तरी और तराई वाले जिलों में Orange Alert जारी किया है. यहां 24 दिसंबर की सुबह से 25 दिसंबर की सुबह तक दृश्यता बहुत कम रहने की आशंका है.
प्रभावित जिले: बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर एवं आसपास के इलाके.
येलो अलर्ट- इन जिलों में घना कोहरे की चेतावनी
पूर्वांचल से लेकर पश्चिमी यूपी के कई अन्य जिलों में Yellow Alert जारी किया गया है. यहां सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
प्रभावित जिले: आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, हरदोई, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकर नगर, शामली, मुजफ्फरनगर, अमरोहा, संभल, बदायूं एवं आसपास के इलाके.
सावधानी बरतने की सलाह
मौसम विभाग और प्रशासन ने वाहन चालकों को सलाह दी है कि कोहरे के दौरान वाहनों की रफ्तार धीमी रखें और फॉग लाइट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें. लंबी दूरी की ट्रेनों और उड़ानों पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है.
ADVERTISEMENT









