UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज अब और भी सख्त होने वाला है. मौसम विभाग (IMD) ने प्रदेश के अधिकांश हिस्सों के लिए कोल्ड डे के साथ-साथ अत्यंत घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट जारी किया है. आगामी 24 से ज्यादा घंटों में घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के दोहरे वार से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित होने की आशंका है. मौसम विभाग ने बताया है कि 2 से 3 दिनों के बाद यूपी के तापमान में फिर से गिरावट आने और कोहरे के घनत्व में बढ़ोत्तरी आनी शुरू हो जाएगी.
ADVERTISEMENT
22 दिसंबर को कोहरे ऑरेंज और येलो अलर्ट
मौसम विभाग द्वारा जारी ताजा बुलेटिन के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 'अत्यंत घना कोहरा' छाए रहने और 'शीत दिवस' (Cold Day) रहने की प्रबल संभावना है.
अत्यंत घना कोहरा- ऑरेंज अलर्ट
22 दिसंबर की सुबह से 23 दिसंबर की सुबह तक इन जिलों में विजिबिलिटी शून्य के करीब रह सकती है- कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, संत रविदास नगर, कानपुर नगर, रायबरेली एवं आसपास के इलाके.
घना कोहरा- येलो अलर्ट
इन जिलों में भी कोहरे का भारी प्रभाव देखने को मिलेगा- सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर एवं आसपास के इलाके.
शीत दिवस की संभावना
ठंडी हवाओं और गिरते तापमान के कारण इन जिलों में शीत दिवस की स्थिति रहेगी:- कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, संत रविदास नगर, कानपुर नगर, रायबरेली, जालौन, हमीरपुर एवं आसपास के इलाके.
ADVERTISEMENT









