UP Weather: यूपी में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने भागदौड़ भरी जिंदगी की रफ्तार पर थोड़ा ब्रेक लगा दिया है. कंपकंपाती सर्दी के कारण लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं. सुबह की शुरुआत विजिबिलिटी कम करने वाले घने कोहरे से हो रही है. वहीं दोपहर तक धूप न निकलने के कारण गलन बरकरार है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग ठंड को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल पूर्वी और मध्य यूपी में अगले दो दिनों तक दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री की हल्की बढ़ोतरी देखी जा सकती है. हालांकि यह राहत बेहद कम समय के लिए है. जैसे ही पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होगा वैसे ही हवा का रुख बदलेगा. 25 दिसंबर से पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में दिखने लगेगा और उत्तरी-पछुआ हवाएं प्रदेश में गलन बढ़ा देंगी.
ADVERTISEMENT
मौसम विभाग ने 23 दिसंबर यानी मंगलवार के लिए प्रयागराज, कानपुर नगर, तराई इलाकों समेत 18 जिलों के लिए घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही वाराणसी, सुल्तानुर समेत 10 जिलों में पारे में भारी गिरावट के साथ शीत दिवस की चेतावनी जारी किया गया है.
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरेया, बरेली, पीलीभीत में ठंड को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर आजमगढ़, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर जैसे जिले के पारे में बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है.
शीत दिवस की संभावना
ठंडी हवाओं और गिरते तापमान के कारण इन जिलों में शीत दिवस की स्थिति रहेगी:- कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, संत रविदास नगर, कानपुर नगर, रायबरेली, जालौन, हमीरपुर एवं आसपास के इलाके.
ये भी पढ़ें: रूबी शारीरिक संबंध बना रही थी गौरव संग, रात 2 बजे पति राहुल ने देख लिया, पत्नी ने उसे कटर मशीन से काट दिया
ADVERTISEMENT









