एनसीआरटीसी (NCRTC) के तहत चलने वाली नमो भारत ट्रेन के प्रीमियम कोच में खुलेआम शारीरिक संबंध बनाने और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने के मामले में गाजियाबाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने मामले में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही यह बात भी सामने आई है कि ट्रेन ऑपरेटर ऋषभ ने ड्यूटी के दौरान इस वीडियो को रिकॉर्ड कर शेयर किया जो बाद में वायरल हो गया. मामले में ऋषभ के खिलाफ केस दर्ज हुआ है.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
यह घटना 24 नवंबर 2025 की है. ट्रेन नंबर 23 दुहाई से मुरादनगर की ओर जा रही थी. ट्रेन के प्रीमियम कोच के भीतर एक युवक और युवती ने खुलेआम अश्लील हरकतें कीं और शारीरिक संबंध बनाए. सिक्योरिटी हेड दुष्यंत कुमार की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात युवक-युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
वीडियो वायरल करने वाले ऑपरेटर पर गिरी गाज
जांच में एक और गंभीर खुलासा हुआ. ट्रेन ऑपरेटर ऋषभ ने ड्यूटी के दौरान ऑपरेटर केबिन में मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर इस पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और बाद में उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बाद में यह वीडियो आग की तरह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
एनसीआरटीसी के नियमों के अनुसार, ड्यूटी पर मोबाइल का इस्तेमाल और वीडियो शेयर करना अपराध की श्रेणी में आता है. इसी आधार पर संबंधित कंपनी ने 3 दिसंबर 2025 को ट्रेन ऑपरेटर ऋषभ को सेवा से बर्खास्त कर दिया. साथ ही पुलिस ने उसके खिलाफ भी केस दर्ज किया है.
पुलिस की जांच जारी
मुरादनगर थाना पुलिस ने 22 दिसंबर 2025 की रात यह एफआईआर दर्ज की है. पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है. जल्द ही इस मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
ADVERTISEMENT









