आयुष यादव मर्डर केस के आरोपी रॉबिन सिंह के साथ पुलिस ने रातभर थाने में क्या किया? इस हाल में दिखा वो

रॉबिन सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया जिसमें उसकी चाल बदली हुई नजर आई. रॉबिन सिंह लंगड़ाते हुए पुलिस के कंधों का सहारा लेकर चलता हुआ नजर आया.

Robin singh

अनिल अकेला

22 Dec 2025 (अपडेटेड: 22 Dec 2025, 05:42 PM)

follow google news

बलिया का आयुष यादव हत्याकांड अब एक सियासी और जातीय जंग का अखाड़ा बन चुका है. कड़ाके की ठंड में इस मामले ने 'ठाकुर बनाम यादव' की बहस को छेड़कर प्रदेश की राजनीति गरमा दी है. इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी रॉबिन सिंह भी अपने फिल्मी अंदाज में सरेंडर को लेकर चर्चाओं में है. सरेंडर करने से पहले रॉबिन सिंह ने एक वीडियो भी पोस्ट किया था जिसमें उसने कहा कि वह पुलिस अधिकारियों के कहने पर सरेंडर कर रहा है. रॉबिन सिंह के इस बयान ने यूपी पुलिस को भी सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है. इस बीच उसका एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह लंगड़ाते हुए नजर आ रहा है. ऐसे में कुछ लोग इसे फिल्मी स्क्रिप्ट की हिस्सा बता रहे हैं. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि पुलिस ने थाने के अंदर रॉबिन सिंह की डंडे के साथ खातिरदारी की है.  

यह भी पढ़ें...

वायरल वीडियो को देख सोशल मीडिया पर बवाल

रॉबिन सिंह का वीडियो वायरल होते ही इंटरनेट पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई. यूजर्स ने उसकी चाल-ढाल को लेकर लिखा कि यह सरेंडर नहीं बल्कि झोल है. कई यूजर्स ने इसे सत्ता के संरक्षण का असर बताया. लोगों का कहना है कि एक हत्या का आरोपी पुलिस स्टेशन में इतने आत्मविश्वास के साथ कैसे प्रवेश कर सकता है. रॉबिन सिंह के सरेंडर के कुछ ही देर बाद पुलिस ने एक मुठभेड़ की जिसमें तीन यादव और एक वर्मा जाति के आरोपी पुलिस की गोलियों का शिकार बने. इसके बाद यह बहस और तेज हो गई है कि आखिर रॉबिन सिंह का एनकाउंटर क्यों नहीं हुआ? सोशल मीडिया पर लोग सरकार और प्रशासन पर स्वजातीय को संरक्षण देने के आरोप लगा रहे हैं. सवाल पूछा जा रहा है कि क्या कार्रवाई केवल पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) से जुड़े आरोपियों तक ही सीमित है? 

पुलिस का सहारा लेकर लंगड़ाता दिखा रॉबिन सिंह

इस बीच रॉबिन सिंह का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया जिसमें उसकी चाल बदली हुई नजर आई. रॉबिन सिंह लंगड़ाते हुए पुलिस के कंधों का सहारा लेकर चलता हुआ नजर आया. बताया जा रहा है कि पेशी के लिए जाते वक्त रॉबिन सिंह इस हाल में दिखाई दिया. अब वायरल वीडियो पर भी अलग बहस शुरू हो गई है. कोई कह रहा है कि रात भर रॉबिन सिंह की मऊ पुलिस ने खूब खातिरदारी की. तो कोई कह रहा है कि तमाम सवालों से बचने के लिए पुलिस की भयंकर स्क्रिप्ट लिखी है. वहीं कुछ कह रहे हैं कि ये उच्च अधिकारियों के कहने पर ही लंगड़ाकर चल रहा है. 

यहां देखें पूरी वीडियो रिपोर्ट

फिलहाल रॉबिन सिंह के साथ थाने में क्या हुआ यह किसी को नहीं पता. हां यह जानकारी जरूर है कि रॉबिन सिंह से पूछताछ के बाद उसके कई ठिकानों पर पुलिस का छापा भी पड़ा. पुलिस बुलडोजर के साथ उसके घर पर भी पहुंची थी. लेकिन वहां पर बुलडोजर एक्शन नहीं हो सका. बेरंग बुलडोजर को वापस लौटना पड़ा. वजह राजस्व विभाग की टीम की अनुपस्थिति बताई गई.  बता दें कि 13 दिसंबर को आयुष यादव की बलिया के बेल्थरारोड में उसके घर के सामने ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मऊ जिले के रामपुर थाना प्रभारी कंचन मौर्य पर आरोपी रॉबिन सिंह को संरक्षण देने का आरोप लगा जिसके बाद उनके ऊपर एक्शन भी हुआ. वहीं रॉबिन सिंह पर भी 500 का इनाम घोषित हुआ. कई दिनों तक रॉबिन सिंह की गिरफ्तारी ना होने पर खूब सवाल भी हुआ. इन सबके बीच में रॉबिन सिंह जब सरेंडर के लिए पहुंचा तो उसने अपनी जान को खतरा भी बताया और रॉबिन सिंह की बहन ने भी उस वक्त पुलिस प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए. इसके साथ ही उसने एनकाउंटर का डर भी जताया था.

ये भी पढ़ें: पहले पार्क में बैठे कपल्स की खींचते थे फोटो, फिर डरा कर कर लेते थे ये काम... रितेश, गजेंद्र और गुंडी को दबोचा गया

 

    follow whatsapp