सहारनपुर में 65 साल के भाजपा नेता धर्म सिंह कोरी की हत्या, किसने मारी उनके माथे में करीब से गोली?

Saharanpur Crime News: सहारनपुर में भाजपा नेता धर्म सिंह कोरी की हत्या कर दी है गई है. भाजपा नेता की हत्या के बाद से डिडौली गांव दहशत का माहौल है. पुलिस अब इस बात की जानकारी हासिल करने में जुट गई है कि भाजपा नेता की हत्या किसने की है.

मृतक बीजेपी नेता धर्म सिंह कोरी. (File Photo: Rahul Kumar/ITG)

राहुल कुमार

08 Nov 2025 (अपडेटेड: 08 Nov 2025, 01:54 PM)

follow google news

Saharanpur Crime News: सहारनपुर के डिडौली गांव में शनिवार सुबह क्राइम की दुनिया से जुड़ी एक बड़ी वारदात घटी. रोज की तरह जब बहू अपने 65 साल के ससुर और भाजपा नेता धर्म सिंह कोरी को चाय देने के लिए पहुंची, तो उसकी चीख निकल गई. चारपाई पर धर्म सिंह का खून से लथपथ शव पड़ा था. उनके माथे पर बेहद करीब से गोली मारी गई थी. इस सनसनीखेज हत्याकांड से पूरे गांव में दहशत फैल गई. देखते ही देखते घर के बाहर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई और गांव मातम पसर गया. पुलिस अब इस बात का पता लगाने में जुट गई है कि भाजपा नेता की हत्या के पीछे क्या कारण है और इस वारदात को किसने अंजाम दिया है. 

यह भी पढ़ें...

किसने मारी धर्म सिंह कोरी को गोली?

हत्या की यह वारदात पुलिस के लिए एक बड़ी पहेली बन गई है. परिवार और गांव वालों के मुताबिक धर्म सिंह का किसी से कोई बैर नहीं था. शांत और मिलनसार स्वभाव के धर्म सिंह 2014 से भाजपा में सक्रिय थे और वर्तमान में अंबहेटा मंडल के उपाध्यक्ष थे.  उनके बेटे सुशील भी पार्टी में मंडल महामंत्री हैं. परिवार आर्थिक रूप से भी संपन्न है. ऐसे में हत्या के पीछे की वजह क्या हो सकती है यह सवाल अभी भी बना हुआ है. धर्म सिंह कोरी पहले बसपा में थे. ऐसे में पुलिस अब इस बात की भी जांच कर है कि क्या उनकी पुरानी सियासी पृष्ठभूमि इस हत्या का कोई कारण हो सकती है?

पटाखों की आवाज के बीच की गई हत्या!

घटना की रात गांव में एक शादी थी. इसी वजह से देर रात तक पटाखे चल रहे थे. परिजनों के अनुसार, रात करीब 2 बजे दो तेज धमाकों की आवाज आई थी, लेकिन सभी ने उसे शादी का पटाखा ही समझा. किसी को अंदेशा तक नहीं हुआ कि पटाखों के शोर में एक कत्ल की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है. फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से अहम सुबूत जुटाए हैं. पुलिस अब व्यक्तिगत रंजिश, राजनीतिक विवाद और जमीन के एंगल सहित हर पहलू से इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है. शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है. पुलिस ने जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा किया है. 

    follow whatsapp