रामपुर: यूपी सरकार किन्नर समुदाय के लिए उठाने जा रही है ये बड़ा कदम, जानें

Rampur News: किन्नर समुदाय इसी समाज का हिस्सा है, लेकिन अभी भी उनको समाज में अलग ही नजर से देखा जाता है. अभी भी किन्नर…

आमिर खान

• 10:03 AM • 22 Jul 2023

follow google news

Rampur News: किन्नर समुदाय इसी समाज का हिस्सा है, लेकिन अभी भी उनको समाज में अलग ही नजर से देखा जाता है. अभी भी किन्नर समाज को समाज में वह सम्मान नहीं मिलता, जो उनको मिलना चाहिए. मगर अब किन्नरों को लेकर योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. योगी सरकार तरह-तरह की योजनाएं किन्नर समाज के लिए लेकर आई है.

यह भी पढ़ें...

अब किन्नर समाज के लिए एक पोर्टल बनाया गया है. इस पोर्टल में किन्नर समाज के लोग अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और उनकी पूरा जानकारी सरकार को इसके माध्यम से मिल सकती है. इसी के साथ इस पोर्टल के माध्यम से किन्नरों को घर बैठे ही सरकार की योजनाओं की जानकारी मिलती रहेगी.

‘योगी जी ने किन्नर समाज पर ध्यान दिया’

इस मामले पर किन्नर मुन्नी देवी ने बताया, “यह बहुत अच्छा फैसला है. योगी जी ने हमारे किन्नर समाज पर बहुत ध्यान दिया है. किन्नरों को समाज के अंदर सम्मान और हक मिलना चाहिए. यह बहुत ही अच्छी बात है किन्नरों को जागरूकता किया जा रहा है और समाज में सम्मान दिया जा रहा है.”

इस विषय पर समाज कल्याण अधिकारी सूरज कुमारी ने बताया, “उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जो मंगला मुखी (किन्नर) है इनकी जनगणना पूरी करने के लिए और इनके लिए योजनाएं बनाने के लिए ये शुरू किया गया है. सरकार का प्राथमिक कार्य यह है इनको पहचान पत्र दिलाया जाए. इसके लिए हर जिले में डीएम की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है. हम किन्नर समाज को ज्यादा से ज्यादा पहचान पत्र दिलाने की कोशिश कर रहे हैं. इसके लिए इस समाज को जागरूक भी किया जा रहा है.” 

समाज कल्याण अधिकारी सूरज कुमारी ने आगे कहा, “ऑनलाइन पोर्टल www.transgender.dosje.gov.in पर जाकर इस समुदाय के लोग आवेदन कर सकते हैं.”

    follow whatsapp