माफिया अतीक अहमद की पत्नी ने किया चुनाव लड़ने का ऐलान, सीएम योगी के लिए कही ये बात

यूपी तक

• 10:42 AM • 11 Nov 2022

: यूपी में नगर निगम चुनाव की तैयारियां जोरों पर है. चुनाव से पहले तमाम प्रत्याशी अपनी-अपनी राजनीतिक शतरंज बिसात बिछाने में लगे हैं. वहीं…

UPTAK
follow google news

: यूपी में नगर निगम चुनाव की तैयारियां जोरों पर है. चुनाव से पहले तमाम प्रत्याशी अपनी-अपनी राजनीतिक शतरंज बिसात बिछाने में लगे हैं. वहीं प्रयागराज में भी निकाय चुनाव (Uttar Pradesh Nagar Nikay Chunav news) को लेकर सरगर्मीयां बढ़ गई हैं. जेल में बंद माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmed) की पत्नी शाइस्ता परवीन प्रयागरजा मेयर का चुनाव लड़ा सकती हैं. शाइस्ता परवीन ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए खुद यह जानकारी दी है.

यह भी पढ़ें...

शाइस्ता परवीन ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह प्रयागराज मेयर पद के लिए चुनाव लड़ा सकती हैं. उन्होंने कहा बसपा सुप्रीमो मायावती से बात चल रही है और सब कुछ ठीक रहा तो बसपा-AIMIM गठबंधन से चुनावी मैदान में उतरूंगी.

शाइस्ता परवीन ने मीडिया से बात करते हुए यह भी बताया कि चुनाव लड़ने के लिए उनके पास पैसे नहीं है और बसपा सुप्रीमो से मिलने के बाद आगे की रणनीति तय होगी. वहीं सीएम योगी से मुलाकात के लेकर उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलेंगे तो कहेंगे कि उनके बच्चे बेगुनाह हैं और उन्हें जानबुझकर फंसाया जा रहा है. वहीं माफिया अतीक अहमद की पत्नी ने प्रयागराज के अधिकारियों को लेकर भी योगी सरकार के एजेंडे को धूमिल करने का गंभीर आरोप भी लगाया.

बताते चलें कि इससे पहले 20 अक्टूबर को लखनऊ पेशी पर आए अतीक अहमद ने सीएम योगी को बहादुर और ईमानदार बताया था. उसके कुछ दिनों बाद अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन ने भी सीएम योगी की तारीफ की थी.

उन्होंने पत्र के जरिए सीएम योगी से कहा है कि आप बिना भेदभाव के मुझको मिलने का टाइम दीजिए. उन्होंने कहा कि मेरे बेटे के मामले में जांच कर सही कार्रवाई के मामले में जांच कर सही कार्रवाई की जाए, ताकि मेरे बच्चों को इंसाफ मिल सके. शाइस्ता परवीन ने अपने बच्चों को बेगुनाह बताते हुए कहा है कि बेटों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की तैयारी हो रही है. मेरे पढ़ने वाले 18 से 20 साल के बच्चे जेल जा रहे हैं.

मुलायम के बिना पहले चुनाव में अखिलेश को परिवार पर भरोसा! जानिए क्या है SP चीफ की प्लानिंग?

    follow whatsapp
    Main news