प्रयागराज में गहरी नींद सो रहे युवक का कोई प्राइवेट पार्ट काट हुआ फरार, वो कराह-कराहकर हुआ बेहोश

प्रयागराज में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है.यहां जब एक युवक रात के समय अपने कमरे में सो रहा था तभी कोई उसका प्राइवेट पार्ट काट के फरार हो गया. लेकिन जब युवक कि आंख खुली तो वहां कोई नहीं था.

Prayagraj News

पंकज श्रीवास्तव

17 Oct 2025 (अपडेटेड: 17 Oct 2025, 05:18 PM)

follow google news

प्रयागराज में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है.यहां जब एक युवक रात के समय अपने कमरे में सो रहा था तभी कोई उसका प्राइवेट पार्ट काट के फरार हो गया. लेकिन जब युवक कि आंख खुली तो वहां कोई नहीं था. हालत खराब होने पर खून से लथपत हालत मे युवक कराहते हुए अपने भाई के कमरे मे पहुंचा और बेहोश हो गया. सोते वक्त हुई इस अजीबोगरीब घटना से परिवार वाले और गांव वाले भी हैरान हैं. फिलहाल युवक का इलाज अस्पताल मे चल रहा है. लेकिन अभी तक घटना को कोई कारण समझ में नहीं आया है.

यह भी पढ़ें...

रात में सोते हुए काट दिया प्राइवेट पार्ट

ये मामला मऊआईमा थाना इलाके की है.  यहां एक 20 साल का युवक अपने कमरे में गहरी नींद मे सो रहा था. आरोप है कि तभी किसी ने सोते वक्त आकर उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया. दर्द होने पर जब युवक की नींद खुली तो खुद को खून से लथपत हालत में देखकर वह चौंक गया. लेकिन जब उसने आसपास देखा तो उसे कोई दिखाई नहीं दिया. ऐसे में युवक दर्द से कराहते हुए अपने भाई के कमरे में पहुंचा और बेहोश हो गया. इस बात को लेकर जब लोगों ने शोर मचाया तो आसपास के लोगों की भीड़ जामा हो गई. लेकिन आरोपी कौन थे इसका पता अब तक नहीं चल पाया है.

परिवार वाले भी हैरान

परिवार वालों के मुताबिक अभी युवक की शादी नहीं हुई थी. युवक के पांच भाई और दो बहनें हैं जिनमें वह सबसे छोटा है.फिलहाल परिवार वालों ने पीड़ित युवक को शहर के स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल इसकी सूचना मऊआईमा थाना पुलिस को दी गई है.  पुलिस भी आरोपियों की तलाश में जुट गई है. लेकिन घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है.

    follow whatsapp