प्रयागराज में रईसजादे रचित की जैगुआर कार ने कैसे 7 लोगों को रौंदा, रौंगटे खड़े कर देने वाला नजारा

प्रयागराज के  राजरूपपुर में दिवाली की खरीदारी कर रहे लोगों पर तेज रफ्तार जैगुआर कार मौत बनकर दौड़ी. इस हादसे में एक 55 साल के व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. अब इस पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है.

CCTV Video of Jaguar accident

पंकज श्रीवास्तव

22 Oct 2025 (अपडेटेड: 22 Oct 2025, 11:09 AM)

follow google news

प्रयागराज के  राजरूपपुर में दिवाली की खरीदारी कर रहे लोगों पर तेज रफ्तार जैगुआर कार मौत बनकर दौड़ी. इस हादसे में 6 लोग गंभीर से घायल हो गए. वहीं एक 55 साल के व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. अब इस पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है जिसमें कार की बेलगाम रफ्तार और लोगों को रौंदने का पूरा मंजर कैद हुआ है. इस वीडियो में ये भी साफ नजर आ रहा है कि कैसे एक बाइक पर बैठा युवक कार से टक्कर लगने पर छिटक कर दूर जा गिर जाता है. बता दें कि इस हादसे में जैगुआर कार चालक रचित मध्यान को भी चोट आई थी.हालांकि अब इलाज के बाद पुलिस ने रचित मध्यान को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें...

सीसीटीवी में क्या दिखा

धूमनगंज थाना क्षेत्र के राजरूपपुर में हुए इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि तेज रफ्तार जैगुआर कार पहले अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ती है.इसके तुरंत बाद कार सड़क किनारे खड़े एक बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मारती है. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार युवक छिटक कर दूर जा गिरा. इस भयानक हादसे में 55 साल के इलेक्ट्रीशियन प्रदीप पटेल की मौके पर ही मौत हो गई थी. अनियंत्रित जैगुआर कार ने दो कार, दो बाइक और एक स्कूटी समेत कुल छह लोगों को घायल कर दिया था.

आरोपी रचित गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि कार चालक रचित मध्यान शहर के प्रसिद्ध कामधेनु स्वीट्स कारोबारी परिवार से आता है. रचित इस हादसे में खुद भी घायल हो गया था. घटना के बाद उसे इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया था. प्रयागराज पुलिस ने लखनऊ के अस्पताल से ही आरोपी रचित मध्यान को गिरफ्तार कर लिया.लापरवाही से कार चलाने के आरोपी रचित मध्यान को मंगलवार रात 10:40 बजे रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया. मेडिकल परीक्षण के बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है. 

ये भी पढ़ें: भारतीय रेलवे में ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, RRB ने 5810 पदों पर निकाली बंपर भर्ती, जानिए फुल डिटेल्स

 

    follow whatsapp