सतुआ बाबा को लेकर चर्चा में आए कलक्टर साहब... क्या है प्रयागराज के DM मनीष वर्मा की कहानी?

प्रयागराज के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा इन दिनों अपनी कार्यशैली और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की फटकार को लेकर चर्चा में हैं. आईआईटी कानपुर से शिक्षित और 2011 बैच के आईएएस अधिकारी मनीष वर्मा का हाल ही में सतुआ बाबा के शिविर में रोटी बनाते हुए वीडियो वायरल हुआ था. खबर में जानिए मनीष कुमार वर्मा की पूरी कहानी.

Prayagraj DM Manish Verma

यूपी तक

30 Dec 2025 (अपडेटेड: 30 Dec 2025, 02:21 PM)

follow google news

Story of DM Manish Verma: प्रयागराज के DM मनीष वर्मा इन दिनों लगातार सुर्खियों मे बने हुए हैं. हाल ही में मनीष वर्मा का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा के शिविर में चूल्हे पर रोटी बनाते नजर आए थे. लेकिन अब इसी वीडियो को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने उन्हें फटकार लगा दी है. दरअसल डिप्टी सीएम माघ मेले की तैयारियों का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान संगम नोज पर स्नान घाट तैयार न होने को लेकर वह असंतुष्ट नजर आए और DM मनीष वर्मा का फटकार लगाते हुए कह दिया कि 'सतुआ बाबा की रोटी के चक्कर में न पड़ो.' अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे लेकर प्रयागराज डीएम मनीष वर्मा फिर से चर्चा में आ गए हैं.

यह भी पढ़ें...

DM मनीष वर्मा की कहानी

कुशीनगर के रहने वाले मनीष कुमार वर्मा 2011 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारी हैं. उन्होंने ऑल इंडिया 61वीं रैंक हासिल की थी. मनीष कुमार वर्मा इन दिनों प्रयागराज जिले के जिलाधिकारी के रूप में कार्यरत हैं. इससे पहले वह गौतमबुद्ध नगर और जौनपुर जैसे जिलों के डीएम रह चुके हैं. मनीष कुमार वर्मा को 19 मई 2017 में पहली बार डीएम के तौर पर नियुक्ति मिली. 3 साल डीएम रहने के बाद विशेष सचिव, शिक्षा के पद पर तैनात किए गए. वहां से उन्हें जौनपुर डीएम बनाकर भेजा गया. जौनपुर से वे गौतमबुद्धनगर के डीएम बने थे. 2 साल से ज्यादा समय तक वहां जिलाधिकारी रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब मनीष वर्मा ने यूपीएससी परीक्षाओं की तैयारी शुरू की तो वह ड्यूश बैंक नाम की एक इनवेस्टमेंट बैंकिंग फर्म में थे. उन्होंने देश के सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक IIT कानपुर से केमिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की थी. उन्होने जेएनयू से एमए तथा एमफिल की पढ़ाई पूरी की है.

क्यों लगाई केशव प्रसाद मौर्य ने फटकार

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जैसे ही संगम घाट पर पहुंचे थे. इस दौरान संगम नोज पर अब तक स्नान घाट तैयार न होने को लेकर वह असंतुष्ट नजर आए और उन्होंने डीएम को फटकार लगा दी.लेकिन निरीक्षण पूरा करने के बाद जब वह अपनी गाड़ी में बैठने गए तभी उन्होंने कुछ ऐसा कहा जिसे सुनकर वहां मौजूद सभी अधिकारी हंस पड़े. निरीक्षण पूरा करने के बाद केशव प्रसाद मौर्य ने डीएम मनीष कुमार वर्मा को पास बुलाकर कहा कि 'सतुआ बाबा की रोटी के चक्कर में न पड़ो.' दरअसल बीते बुधवार को डीएम मनीष कुमार वर्मा का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा के शिविर में चूल्हे पर रोटी बनाते नजर आ रहे थे.

ये भी पढ़ें: कंकाल बनी जवान बेटी अंधेरे कमरे में न्यूड मिली, पिता की सूखकर मौत! नौकर पति-पत्नी का ये कांड रूह कंपा देगा

 

 

    follow whatsapp