आगरा के एत्मादपुर की रहने वाली नर्सिंग की एक छात्रा ने 6 युवकों पर छेड़खानी का आरोप लगाया था. पीड़िता ने एत्मादपुर थाने में FIR दर्ज कराई. लेकिन इस मामले ने एक नया मोड़ तब लिया जब पीड़ित लड़की का महिला सब-इंस्पेक्टर नीतू के साथ बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ. इस दौरान पीड़िता ने आरोप लगाया कि चार्जशीट से आरोपियों के नाम हटाए गए हैं. पीड़िता और महिला सब इंस्पेक्टर नीतू के बीच हुई बातचीत की कॉल रिकॉर्डिंग वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. इस मामले का संज्ञान लेते हुए डीसीपी वेस्ट ने महिला SI को लाइन हाजिर कर दिया है.
ADVERTISEMENT
19 अक्टूबर को नर्सिंग छात्रा के साथ हुई छेड़खानी?
पीड़िता के आरोप के मुताबिक उसके साथ छेड़खानी की यह खौफनाक वारदात 19 अक्टूबर को हुई है.शिकोहाबाद में नर्सिंग कर रही एक छात्रा रात करीब 8 बजे स्कूटी से घर लौट रही थी. तभी एक कार सवार युवकों ने उसका रास्ता रोका और उसे जबरन गाड़ी में खींच लिया. पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों ने उसके कपड़े फाड़ दिए. लेकिन जब पीड़िता ने उनके अश्लील हरकतों का विरोध किया तो उन्होंने गला दबाने की कोशिश की. लेकिन तभी पुलिस की गाड़ी देख आरोपी छात्रा को सड़क पर फेंककर फरार हो गए.
चार्जशीट से हटा दिए गए 4 आरोपियों के नाम?
पीड़िता की शिकायत पर एत्मादपुर थाने में अश्लील हरकत और छेड़छाड़ की धाराओं में FIR दर्ज की गई. मामले की विवेचना महिला सब इंस्पेक्टर नीतू को सौंपी गई. पीड़िता का आरोप है कि उसने 6 आरोपियों के नाम पुलिस को बताए थे. लेकिन जब चार्जशीट दाखिल हुई तो उसमें केवल 2 आरोपियों के नाम शामिल थे.चार नाम हटाए जाने की जानकारी मिलने के बाद पीड़िता ने महिला SI से संपर्क किया.
पीड़िता- चार्जशीट आपने लगा दी. मुझे बताया भी नहीं. आरोपियों के नाम भी हटा दिए.
महिला SI- यार, मैंने चार्जशीट नहीं लगाई है. मुझे चार्जशीट का नंबर तक नहीं पता.
पीड़िता- मेरा फोन भी नहीं उठाया.
महिला SI- तुम्हारा फोन इसलिए नहीं उठा पाई,क्योंकि मैं जल्दी निकल आई थी.
पीड़िता- चार्जशीट में सिर्फ 2 लोगों के नाम हैं.जबकि 6 लोगों के नाम थे.
महिला SI- इंस्पेक्टर साहब ने मेरी SI की स्टेजी कर दी. बिना बताए चार्जशीट लगा दी. चार लोगों के नाम काट दिए. वो लोग गलत कर रहे हैं.
पीड़िता- मुझे क्या पता गलती आपकी है या इंस्पेक्टर साहब की.
महिला SI- मैं अपने बीमार बच्चे की कसम खा रही हूं. मुझे कुछ नहीं पता.
पीड़िता- मुझे पता चला है कि चार लोगों के नाम निकलवाने के लिए 10 लाख रुपये दिए गए हैं.
महिला SI- दिए होंगे लेकिन मुझे कुछ नहीं पता. मुझे एक रुपया भी नहीं मिला. इनसे हर कोई परेशान है.
पीड़िता (भावुक होकर)- मैं अब बिल्कुल टूट चुकी हूं.
महिला SI- इंस्पेक्टर इससे पहले भी मेरी विवेचना में ऐसा कर चुके हैं. एक लाख रुपये ले लिए थे. मुझसे कहा गया तुम्हें एक रुपया नहीं मिलेगा.
महिला एसआई के खिलाफ होगा एक्शन
पीड़िता की शिकायत के बाद डीसीपी वेस्ट अतुल शर्मा ने महिला SI को लाइन हाजिर कर दिया है. डीसीपी वेस्ट अतुल शर्मा ने फोन पर स्पष्ट तौर से बताया है कि 'महिला एसआई का ऑडियो आने से करीब 10 दिन पहले ही लाइन हाजिर किया गया था. जो ऑडियो सामने आया है उसमें लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है. जांच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.'
ये भी पढ़ें: अपना ही घर बना कैदखाना और जिंदा कंकाल जैसी बन गईं रश्मि राठौर, पिता मरे मिले तो नौकर-नौकरानी का भयानक कांड सामने आया!
ADVERTISEMENT









