कंकाल बनी जवान बेटी अंधेरे कमरे में न्यूड मिली, पिता की सूखकर मौत! नौकर पति-पत्नी का ये कांड रूह कंपा देगा
महोबा में एक रेलवे के रिटायर्ड बुजुर्ग ओमप्रकाश सिंह राठौर और उनकी मानसिक विक्षिप्त बेटी को उन्हीं के घर में 5 साल तक बंधक बनाकर रखा गया. नौकर दंपति ने पूरे मकान और बैंक बैलेंस पर कब्जा कर लिया जबकि पिता-पुत्री को एक अंधेरे कमरे में भूखा-प्यासा कैद रखा. आखिरकार भूख और प्रताड़ना के दम तोड़ दिया. जबकि उनकी जवान बेटी अब केवल हड्डियों का ढांचा बनकर रह गई है.
ADVERTISEMENT

1/6
उत्तर प्रदेश के महोबा से एक ऐसी वारदात सामने आई है जिसे सुनकर किसी का भी कलेजा कांप जाए. एक विश्वासपात्र नौकर और उसकी पत्नी ने लालच की सारी हदें पार करते हुए रेलवे के रिटायर्ड बुजुर्ग और उनकी मानसिक विक्षिप्त बेटी को उन्हीं के घर में 5 साल तक बंधक बनाकर रखा. तिल-तिल कर मरने के लिए छोड़े गए बुजुर्ग ने आखिरकार भूख और प्रताड़ना के दम तोड़ दिया. जबकि उनकी जवान बेटी अब केवल हड्डियों का ढांचा बनकर रह गई है.

2/6
शहर कोतवाली क्षेत्र की हिंद टायर गली निवासी 70 साल के ओमप्रकाश सिंह राठौर रेलवे से सीनियर क्लर्क पद से रिटायर्ड थे. साल 2016 में पत्नी के निधन के बाद वह अपनी मानसिक विक्षिप्त बेटी रश्मि के साथ रहने लगे. पिता-पुत्री की देखभाल के लिए उन्होंने चरखारी के रामप्रकाश कुशवाहा और उसकी पत्नी रामदेवी को नौकरी पर रखा. लेकिन देखभाल करने वाले ये नौकर जल्द ही भक्षक बन गए.

3/6
आरोप है कि नौकर दंपति ने पूरे मकान पर कब्जा कर लिया. उन्होंने बुजुर्ग पिता और बेटी को नीचे के एक अंधेरे कमरे में कैद कर दिया और खुद ऊपर के कमरों में रहने लगे. बुजुर्ग की पेंशन और बैंक बैलेंस पर नौकर ऐश करते रहे. जबकि कमरे में बंद पिता-बेटी को खाना तक नसीब नहीं हुआ. जब भी कोई रिश्तेदार मिलने आता तो नौकर यह कहकर उन्हें लौटा देते कि 'साहब किसी से मिलना नहीं चाहते.'

4/6
सोमवार को जब ओमप्रकाश की मौत की खबर मिली और परिजन घर पहुंचे तो वहां का मंजर देखकर उनकी चीख निकल गई. ओमप्रकाश का शरीर सूखकर कांटा हो चुका था. भूख और इलाज के अभाव में उन्होंने दम तोड़ दिया.

5/6
कमरे के अंधेरे में रश्मि नग्न अवस्था में मिली. भूख के कारण 27 साल की युवती 80 साल की वृद्ध जैसी दिख रही थी. शरीर में मांस नहीं, सिर्फ हड्डियों का ढांचा बचा था.

6/6
परिजनों का आरोप है कि नौकर ने मकान और बैंक बैलेंस हड़पने के लिए यह साजिश रची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल परिजन रश्मि का इलाज करा रहे हैं और आरोपी दंपति के खिलाफ हत्या और बंधक बनाने जैसी संगीन धाराओं में सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.









