9वीं में पढ़ने वाली छात्रा हिंदू लड़के और मुस्लिम लड़की दोस्त के साथ किसमस पार्टी करने गई फिर खून से लथपथ मिली! हुआ क्या?

लखनऊ के SGPGI में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही 9वीं की छात्रा, 5 दिनों से नहीं आया है उसे होश. मां का सनसनीखेज आरोप- 'हादसा नहीं, दोस्तों ने की हत्या की कोशिश'. क्रिसमस पर जश्न मनाने निकली छात्रा के साथ क्या हुआ?

अंकित मिश्रा

30 Dec 2025 (अपडेटेड: 30 Dec 2025, 02:18 PM)

follow google news

लखनऊ में क्लास 9th की छात्रा को पिछले 5 दिनों से होश नहीं आया है. छात्रा का इलाज SGPGI के ICU में चल रहा है. वह सड़क किनारे खून से लथपथ हालत में मिली थी. बाहर से नॉर्मल दिखने वाला यह मामला भीतर से काफी उलझा हुआ है. हैरतअंगेज बात यह है कि छात्रा की मां ने बड़ा आरोप लगाया है. मां का दावा है कि उनकी बेटी की सहेली और दोस्त ने ही हत्या की कोशिश की है. जबकि दोस्तों का कहना है कि लड़की का एक्सीडेंट हुआ है. पीड़िता की मां ने पुलिस से शिकायत कर दी है. पुलिस ने अपनी जांच भी शुरू कर दी है. 

यह भी पढ़ें...

25 दिसंबर को घटी थी ये घटना

यह घटना 25 दिसंबर को PGI थाना क्षेत्र में घटी. पीड़िता की मां ने बताया कि उनकी बेटी दोस्तों के साथ क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए निकली थी. कुछ देर बाद पीड़िता की मां के पास एक कॉल आया और दोस्तों ने बताया कि एक्सीडेंट हो गया है जिसमें उनकी बेटी घायल हो गई है. घटना के बाद से उसके दो दोस्त निखिल और आइबा खान फरार बताए जा रहे हैं. 

एक दुकान में काम करती हैं पीड़िता की मां

महिला अपने परिवार के साथ आशियाना में रहती हैं. वह एक दुकान में काम करती हैं. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी एक प्राइवेट स्कूल में क्लास 9th की स्टूडेंट है. उन्होंने बताया कि 25 दिसंबर को पहले दोस्त का फोन आया और बेटी को घूमने भेजने की बात कही गई. मना करने पर दूसरी दोस्त का कॉल आया, जिसने बताया कि वह बेटी के साथ जाएगी. इसके बाद बेटी को लेकर चली गई.

देर होने पर मां ने बेटी को कई बार किया था कॉल 

महिला की मां के मुताबिक, सभी दोस्त आलमबाग स्थित फीनिक्स पलासियो मॉल जाने की बात कहकर निकले थे. इसके बाद सभी विश्वनाथ एकेडमी स्कूल की ओर गए. उन्होंने बताया कि देर होने पर उन्होंने बेटी को कई बार कॉल किया. अंत में पीड़िता ने फोन उठाकर बताया कि वे लुलु मॉल पर है और जल्द लौट रही है. इसके करीब 10 मिनट बाद दोस्त का कॉल आया, जिसमें एक्सीडेंट होने की सूचना दी गई. 

अगर कोई हादसा हुआ था तो दोस्तों को तुरंत हमें क्यों नहीं बताया: मां

परिजनों के अनुसार पीड़िता की हालत गंभीर है. आनन-फानन में परिजन SGPGI पहुंचे जहां पता चला कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने बेटी को कार से अस्पताल पहुंचाया है. मां का आरोप है कि अगर कोई हादसा हुआ था तो दोस्तों को तुरंत पुलिस और परिजनों को सूचना देनी चाहिए थी, लेकिन किसी को जानकारी नहीं दी गई. घटनास्थल के आसपास भी लोगों को किसी एक्सीडेंट की जानकारी नहीं है. 

'घटना के बाद दोस्त बेटी से मिलने अस्पताल तक नहीं आए'

मां का कहना है कि घटना के बाद दोनों दोस्त अस्पताल में हालचाल लेने तक नहीं आए और दोनों फरार हैं. PGI थाना इंस्पेक्टर ने बताया कि लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है. ACP गोसाईगंज ऋषभ यादव ने कहा कि परिवार की तहरीर के आधार पर टीम गठित कर मामले की गहन जांच की जा रही है. CCTV फुटेज, कॉल डिटेल्स और मेडिकल रिपोर्ट समेत सभी पहलुओं की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

    follow whatsapp