पाकिस्तान से सचिन के प्यार में भारत आई सीमा हैदर का मामला कुछ वक्त पहले काफी चर्चा में था. इस बीच यूपी के अमरोहा जिले से भी एक ऐसी ही मिलती जुलती खबर सामने आई है. बांग्लादेश की रहने वाली रीना बेगम राशिद नाम के एक लड़के से शादी करने के बाद नेपाल के रास्ते अमरोहा आई है. रीना फर्जी पहचान पत्र बनवाकर अमरोहा में रह रही थी. लेकिन रीना का एक सोशल मीडिया पोस्ट उसके लिए मुसीबत बन गया. रीना ने बीते कुछ दिनों पहले अलविदा बांग्लादेश कहकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था. लेकिन जैसे ही उसका वीडियो वायरल हुआ पुलिस ने रीना और उसके पति को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी.
ADVERTISEMENT
बांग्लादेश से कैसे अमरोहा पहुंची रीना
बांग्लादेश की रीना और अमरोहा का राशिद सऊदी अरब के एक अस्पताल में नौकरी करते थे. इस दौरान दोनों के बीच दोस्ती हुई. फिर धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों ने करीब 6 साल पहले एक दूसरे से निकाह भी कर लिया. डेढ़ महीने पहले राशिद अपनी बेगम रीना को नेपाल के रास्ते यूपी के अमरोहा ले आया. इस दौरान रीना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उसने बाय-बाय बांग्लादेश लिखा था. इस बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की मोहल्ला कटरा कस्बा धनोरा के रहने वाले 40 साल के राशिद के घर में एक बांग्लादेशी महिला अवैध तरीके से रह रही है.
पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि महिला के नाम रीना है और उसकी उम्र 28 साल है. रीना बांग्लादेश की नागरिक है और उसके पास बांग्लादेश का पासपोर्ट भी है. रीना ने पुलिस को बताया कि वह सऊदी से 2025 में बांग्लादेश आई थी. इस दौरान राशिद भी उसके पास बांग्लादेश आया और दोनों 30 दिन के टूरिस्ट वीजा पर नेपाल निकल गए. फिर यहां से दोनों ने नेपाल से 9 अक्टूबर को महेंद्र नगर के रास्ते बनबसा होते हुए अवैध रूप से बिना किसी प्रपत्र या वीजा के भारत में प्रवेश ले लिया. दोनों बिना किसी को आधिकारिक सूचना दिए अमरोहा में रह रहे थे. फिलहाल मंडी धनौरा की पुलिस बांग्लादेश की महिला रीना बेगम और राशिद को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें: आगरा की मेनका अमेरिका की रेडमंड सिटी में बनीं काउंसलर, लखनऊ में पढ़ाई से USA के टॉप कॉर्पोरेट तक की इन जर्नी खास
ADVERTISEMENT









