उत्तर प्रदेश के महोबा जिला जेल से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां कड़ाके की ठंड में नहाने के दौरान हुए विवाद ने इतना तूल पकड़ लिया कि दो खूंखार कैदी आपस में भिड़ गए. बात गाली-गलौज से शुरू होकर मारपीट तक पहुंच गई और इस दौरान एक कैदी ने दूसरे कैदी (गैंगस्टर) का गाल अपने दांतों से बुरी तरह काट डाला.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
घटना महोबा जिला उप-कारागार की है. यहां बुधवार सुबह कैदियों के नहाने के लिए लाइन लगी थी. जानकारी के मुताबिक, जेल के अहाते में कैदी अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान बैरक नंबर छह में रहने वाले दो बंदी आपस में उलझ गए. विवाद की शुरुआत तब हुई जब साल 2023 से गैर-इरादतन हत्या (धारा 307 और 308) के आरोप में बंद कैदी हरि ओम तिवारी ने नहाने के लिए बैठे गैंगस्टर एक्ट के आरोपी कमलेश पर अचानक ठंडा पानी डाल दिया. कंपा देने वाली ठंड में शरीर पर पानी गिरते ही कमलेश भड़क गया और दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई.
दांतों से काटा गाल, अस्पताल में भर्ती
देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच जमकर मारपीट होने लगी. इसी बीच आरोपी हरिओम ने कमलेश के गाल को अपने दांतों से इतनी जोर से काटा कि वह लहूलुहान हो गया. जेल के अंदर मची इस अफरा-तफरी को देखकर सुरक्षाकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और दोनों को अलग किया. घायल बंदी कमलेश को तुरंत जेल की एंबुलेंस से जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड ले जाया गया, जहाँ उसका उपचार किया गया.
इस मामले से जुड़ी पूरी वीडियो रिपोर्ट को यहां नीचे देखिए
जेल प्रशासन क्या बता रहा है?
जेल प्रशासन के अनुसार, यह पूरी घटना नहाते समय एक-दूसरे पर पानी की छींटे पड़ने की वजह से हुई. जेल अधिकारी ने बताया कि, 'स्नान करने के दौरान पानी के छींटे पड़ने पर दोनों अंडर ट्रायल बंदी आपस में लड़ गए थे. एक बंदी ने दूसरे के मुंह पर दांत से काट लिया था. उपचार के बाद बंदी की स्थिति सामान्य है और उसे वापस जेल ले आया गया है.' फिलहाल जेल में स्थिति शांतिपूर्ण बताई जा रही है. बुंदेलखंड में पड़ रही भीषण ठंड के बीच पानी को लेकर हुई यह 'खूनी जंग' अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.
ADVERTISEMENT









