लेटेस्ट न्यूज़

6 महीने तक लड़की संग किया था गंदा काम! सहरोज खान के पीछे लगे एएसपी अनुज चौधरी तो अब पछता रहा वो

सुधीर शर्मा

UP News: फिरोजाबाद पुलिस को सहरोज खान नाम के आरोपी की तलाश थी. लड़की की मां ने गंभीर आरोप उसके ऊपर लगाए थे. अब फिरोजाबाद एएसपी अनुज चौधरी से आरोपी का आमना-सामना हो गया.

ADVERTISEMENT

Firozabad, Firozabad News, Firozabad Crime, Firozabad Police, Anuj Chaudhary, ACP Anuj Chaudhary, UP News, UP Crime News, फिरोजाबाद, फिरोजाबाद न्यूज, फिरोजाबाद क्राइम, फिरोजाबाद पुलिस, अनुज चौधरी, एसीपी अनुज चौधरी
UP News
social share

UP News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में पुलिस को सहरोज खान नाम के आरोपी की तलाश थी. इसके खिलाफ आरोप था कि इसने नाबालिग किशोरी की जिंदगी के खेला था और उसके साथ गंदा काम किया था. आरोप था कि इसने किशोरी के अश्लील फोटो-वीडियो बना लिए थे और ये उन्हें वायरल करने की धमकी देकर किशोरी के साथ 6 महीने से गंदा काम कर रहा था. फिरोजाबाद पुलिस की 2 टीम इसकी तलाश में लगी हुई थीं.

यह भी पढ़ें...