आखिर कहां हैं उर्मिला सनावर, अपने लास्ट वीडियो में ऐक्ट्रेस ने ये सब कहा था... अब कोई अता पता नहीं!

UP News: सहारनपुर में अभिनेत्री उर्मिला सनावर के घर पहुंची हरिद्वार पुलिस. गिरफ्तारी वारंट की तैयारी. पूर्व विधायक सुरेश राठौर और अंकिता भंडारी केस से जुड़ा है मामला.

Urmila Sanawar

राहुल कुमार

03 Jan 2026 (अपडेटेड: 03 Jan 2026, 11:18 AM)

follow google news

UP News: सहारनपुर की रहने वालीं अभिनेत्री उर्मिला सनावर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. हरिद्वार पुलिस की कई टीमें उर्मिला सनावर के सहारनपुर वाले घर पहुंचीं और यहां नोटिस चस्पा किया गया. कई बार समन भेजे जाने के बावजूद जांच में शामिल न होने पर अब पुलिस उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने की तैयारी में है. 

यह भी पढ़ें...

फरार अभिनेत्री के घर पर पुलिस ने चिपकाया नोटिस

हरिद्वार पुलिस जब उर्मिला सनावर के सहारनपुर स्थित घर पहुंची तो वहां ताला लटका मिला. इसके बाद पुलिस ने घर के बाहर ही कानूनी नोटिस चस्पा कर दिया. अभिनेत्री के खिलाफ हरिद्वार जिले के ज्वालापुर, बहादराबाद और झबरेड़ा थानों में अलग-अलग मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस का कहना है कि बार-बार बुलाए जाने के बाद भी उर्मिला पेश नहीं हो रही हैं इसलिए अब गिरफ्तारी वारंट की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. घर में रह रहे किराएदार वासीव ने बताया कि पुलिस वर्दी पर उत्तराखंड पुलिस लिखा था और उर्मिला सनावर करीब एक महीने से घर पर नहीं हैं. 

उर्मिला ने लाइव आकर लगाए थे ये आरोप

यह पूरा मामला तब गरमाया था जब उर्मिला सनावर ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर खुद की जान को खतरा बताया था. उन्होंने अंकिता भंडारी हत्याकांड का जिक्र करते हुए कई बड़े राजनीतिक चेहरों पर निशाना साधा था. इन आरोपों में भाजपा से निष्कासित पूर्व विधायक सुरेश राठौर का नाम भी शामिल था जिसके आधार पर उन पर विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज हुए. 

अंडरग्राउंड हुईं हैं उर्मिला सनावर 

उर्मिला सनावर ने दावा किया था कि वह अपनी सुरक्षा के कारण अंडरग्राउंड हैं और कुछ लोग पुलिस की वर्दी में उन्हें डराने की कोशिश कर रहे हैं. दूसरी ओर पुलिस का तर्क है कि उर्मिला जांच में सहयोग नहीं कर रही हैं. अब नोटिस चस्पा होने के बाद यह साफ हो गया है कि यदि वह तय समय पर हाजिर नहीं होती हैं तो इस हाईप्रोफाइल मामले में पुलिस उन्हें किसी भी वक्त गिरफ्तार कर सकती है. 

उर्मिला के घर के किराएदार वासीव ने बताया, "घर के बाहर यह नोटिस पुलिस वालों ने चिपकाए हैं. इसे चिपकाने की क्या वजह है यह तो हमें नहीं पता. हम तो यहां पर किराए पर रहते हैं. कल शाम को यह चिपकाए गया है. इस पर क्या कुछ लिखा है हमें नहीं पता. यह उर्मिला का मकान है. हमें नहीं पता उर्मिला कहां पर हैं. करीब 1 महीना हो चुका है यहां से गए हुए. हम यहां पर 5 से 6 महीने से किराए पर रह रहे हैं."

ये भी पढ़ें: चलती नमो भारत ट्रेन में शारीरिक संबंध बनाने वाले लड़के और लड़की को लेकर बिग अपडेट सामने आया!

 

    follow whatsapp