बागपत की परवीन को देवर ने कमरे में खींचा! बेशर्म पति ने नहीं दिया पत्नी का साथ और कह दी गंदी बात

बागपत से सनसनीखेज कहानी सामने आई है. देवर की छेड़छाड़ पर पति बोला- 'दहेज नहीं लाई तो जो कर रहा है करने दो'. पुलिस ने शुरू की जांच.

Photo: Parveen

मनुदेव उपाध्याय

02 Jan 2026 (अपडेटेड: 02 Jan 2026, 04:39 PM)

follow google news

UP News: कहते हैं शादी के बाद ससुराल लड़की का दूसरा घर होता है. लड़की जब मायके से ससुराल आती है तब वह मानकर चलती है कि उसे यहां मान, सम्मान और सुरक्षा मिलेगी. मगर बागपत की परवीन के साथ ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. दिसंबर 2022 में परवीन का निकाह मेरठ के सुहैल से हुआ था. लेकिन निकाह के कुछ दिनों बाद ही परवीन को ससुराल की चहारदीवारी के पीछे का काला सच सामने आने लगा. परवीन का आरोप है कि उसका देवर जैद उस पर गंदी नजर रखता था. वह अक्सर उसे अकेला पाकर जबरन कमरे में खींचने की कोशिश करता और छेड़छाड़ करता. 

यह भी पढ़ें...

'जब दहेज नहीं लाई, तो जो कर रहा है करने दो'

जब परवीन ने अपनी इज्जत बचाने के लिए अपने हमसफर सुहैल से ये दर्द साझा किया. तो सुहैल ने जो कहा वो सुनकर किसी की भी रूह कांप जाए. शौहर ने बड़ी ही बेशर्मी से जवाब दिया, "जब दहेज नहीं लाई, तो जो कर रहा है करने दो, वो तुम्हारा देवर ही तो है, हमें कोई दिक्कत नहीं." 

खौलते पानी से जलाए गए परवीन के पैर

जुल्म का सिलसिला यहीं नहीं थमा. परवीन की सास ने क्रूरता की सारी हदें ही पार कर दीं. आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर सास ने परवीन के पैरों पर खौलता हुआ गर्म पानी डाल दिया जिससे वह बुरी तरह झुलस गई. मायके वालों ने बेटी का घर बसाने के लिए अपनी हैसियत से बढ़कर बाइक और नकद पैसे भी दिए लेकिन ससुराल वालों की कार की मांग शांत नहीं हुई. आखिर में जब परवीन ने और जुल्म सहने से इनकार किया, तो सुहैल ने कानून की परवाह किए बगैर तीन तलाक बोलकर उसे और उसकी मासूम बेटी को आधी रात को घर से बाहर धकेल दिया.

दर-दर की ठोकरें खाने के बाद परवीन अपनी मासूम बच्ची को सीने से लगाए बागपत पुलिस के पास पहुंची. इस सनसनीखेज मामले को संज्ञान में लेते हुए बागपत पुलिस ने जांच के आदेश दिए हैं और दोषियों को सलाखों के पीछे भेजने का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें: 20 दिन पहले मिली थी श्याम सुंदर की बॉडी... अब पता चला पत्नी गोमती ने भांजे के प्रेम में पति को कैसे मारा 

    follow whatsapp