बलिया के उभांव थाना क्षेत्र बेल्थरारोड में हुए चर्चित आयुष यादव हत्याकांड के मुख्य आरोपियों में से एक रॉबिन सिंह ने सरेंडर कर दिया है. रॉबिन सिंह के सरेंडर करने की खबर ने राजनीतिक और सामाजिक गलियारों में हलचल तेज कर दी है. एक तरफ जहां लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर रॉबिन सिंह का एनकाउंटर क्यों नहीं किया गया.वहीं दूसरी ओर रॉबिन सिंह के घर अचानक बुलडोजर पहुंचने को लेकर हड़कंप मच गया. लेकिन बड़ी दिलचस्प बात यह रही कि घंटों यहां बुलडोजर सिर्फ खड़े रहे और कोई कार्रवाई नहीं की गई. ऐसे में लोग अब सवाल कर रहे हैं कि आखिर बुलडोजर आकर क्यों खड़े हुए थे और कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई.
ADVERTISEMENT
जब अचानक रॉबिन सिंह के घर पहुंचा बुलडोजर
रॉबिन सिंह के सरेंडर करने के ठीक एक दिन बाद रविवार शाम को मऊ के मधुबनपुर इलाके में पुलिस बल और बुलडोजर के पहुंचने से गांव में सन्नाटा पसर गया. बताया जा रहा है कि पूछताछ के दौरान आरोपी के घर के आसपास अवैध अतिक्रमण की जानकारी मिली थी. पुलिस का इरादा अवैध निर्माण को ध्वस्त करने का था ताकि अपराध के खिलाफ सख्त संदेश दिया जा सके. इस दौरान बुलडोजर घंटों तक रॉबिन सिंह के घर के बाहर खड़ा रहा. लेकिन तकनीकी पेंच फंस गया. अतिक्रमण हटाने के लिए राजस्व विभाग की टीम द्वारा जरूरी थी. पुलिस टीम राजस्व अधिकारियों का इंतजार करती रही. लेकिन देर शाम तक टीम मौके पर नहीं पहुंची.राजस्व टीम के ना पहुंचने के पीछे दो मुख्य वजहें बताई जा रही हैं. पहली यह कि रविवार की छुट्टी थी और दूसरी यह कि राजस्व विभाग का मुख्यालय घटनास्थल से काफी दूर था. अंधेरा होने के कारण पैमाइश का काम संभव नहीं हो सका जिसके बाद पुलिस को मजबूरन बुलडोजर के साथ वापस लौटना पड़ा.फिलहाल रॉबिन सिंह के घर पर कोई नहीं है. सब वहां से फरार हैं. इस बीच ये भी चर्चा है कि आज बुलडोजर फिर से रॉबिन सिंह के घर पहुंच सकती है.
यहां देखें पूरी वीडियो रिपोर्ट
आयुष यादव की हत्या का मुख्य आरोपी है रॉबिन सिंह
रॉबिन सिंह पर बलिया जिले के बेल्थरारोड बाजार इलाके में घर के सामने ही आयुष यादव को गोली मारकर हत्या करने का आरोप है. इस हत्याकांड के कुछ दिन बाद रॉबिन सिंह ने शनिवार को एकदम फिल्मी अंदाज में पुलिस के पास पहुंचकर सरेंडर किया था. रॉबिन शनिवार की शाम को मऊ कोतवाली थाना पहुंचा था.इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें वह कहता हुआ सुनाई दिया कि उसने एसपी और बड़े अधिकारियों के कहने पर सरेंडर किया है. रॉबिन सिंह ने मऊ कोतवाली पहुंचने से पहले बकायदा एक कार से भी वीडियो बनाया था जिसमें उसने खुद को फर्जी तरीके से फंसाए जाने का आरोप लगाया था. इस दौरान उसने प्रशासन पर भी आरोप लगाया था कि प्रशासन लगातार उस पर दबाव बना रहा है. उसके परिवार को परेशान कर रहा है.
ये भी पढ़ें: संभल की रूबी ने पति को मारा और ग्राइंडर से काटी लाश, अलग-अलग पॉलिथीन में टुकड़े रखे, बैग में मिला था धड़
ADVERTISEMENT









