उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर राजकीय मेडिकल कॉलेज से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां मेडिकल कॉलेज में भर्ती विपिन नामक एक मरीज वॉर्ड से निकलकर बाहर जाकर शराब पीता हुआ दिखाई दिया. इस दौरान का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे मरीज विपिन अपने परिवार और वॉर्ड के कर्मचारियों को चकमा देकर अस्पताल से बाहर निकलता है. फिर शराब के ठेके पर पहुंचता है. यहां से वह शराब खरीदकर पीता है. फिर चुपचाप अपने वॉर्ड में आकर बेड पर लेट जाता है. इस घटना ने अस्पताल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
ADVERTISEMENT
हादसे के बाद भर्ती था मरीज
यह पूरा मामला शाहजहांपुर राजकीय मेडिकल कॉलेज का है. जानकारी के अनुसार थाना निगोही क्षेत्र के रहने वाले विपिन का दो दिन पहले एक्सीडेंट हो गया था. एक्सीडेंट के बाद विपिन को मेडिकल कॉलेज की तीसरी मंजिल पर स्थित वॉर्ड में भर्ती कराया गया था. इस बीच विपिन किसी तरह वॉर्ड में मौजूद कर्मचारियों और अपने परिजनों को चकमा देने में कामयाब रहा और अस्पताल से बाहर निकल गया. वायरल वीडियो के अनुसार वह सीधे शराब के ठेके पर पहुंचा. यहां से उसने शराब खरीदी और पास के ही हैंडपंप पर पानी लेकर उसने शराब पी. इसके बाद बची हुई शराब की बोतल जेब में रखकर वह वापस अपने वॉर्ड में आकर बेड पर लेट गया.
परिजनों ने बताई मरीज की मानसिक स्थिति
वायरल वीडियो और विपिन की इस हरकत से अस्पताल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. वहीं विपिन की मां ने अपने बेटे की इस हरकत पर कहा कि एक्सीडेंट के बाद से उनका बेटा अस्पताल में भर्ती है और उसका दिमाग ठीक से काम नहीं करता है. मां ने यह भी बताया कि विपिन की पत्नी की एक महीने पहले कैंसर से मौत हो गई थी. इस वजह से वह कुछ समय से लगातार परेशान रह रहा है.
मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने दिए जांच के आदेश
इस मामले पर राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य राजेश कुमार ने कहा कि यह वीडियो उनके संज्ञान में आया है. उन्होंने फोन पर हुई बातचीत में बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है जिसके बाद ही कोई कार्रवाई संभव होगी.
ADVERTISEMENT









