कौशांबी में लड़की ने जिस लड़के को अपना मंगेतर बनाकर विश्वास किया उसने ही उसे जिंदगी भर का सदमा दे दिया. कौशांबी की रहने वाली ज्योति (बदला हुआ नाम) की शादी उत्कर्ष अग्रवाल के साथ तय हुई थी. दोनों की सगाई हो चुकी थी और बस फरवरी में शादी होने वाली थी. सगाई के बाद ही दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई थी. इस दौरान उत्कर्ष ने ज्योति को अपने भरोसे में लेकर उसके अश्लील वीडियो बना लिए. लेकिन तब ज्योति को इस बात का अंदाजा नहीं था कि उसका होने वाल पति दहेज के लोभ में इस हद तक गिर जाएगा. आरोप है कि उत्कर्ष ने लड़की के आपत्तिजनक वीडियो के आधार पर उसे ब्लैकमेल करते हुए 1 करोड़ रुपये की डिमांड शुरु कर दी. लेकिन जब ज्योति और उसके परिजनों ने पैसा देने से मना किया तो उन्होंने शादी तोड़ने की धमकी दी. अब युवती की तहरीर पर पुलिस ने युवक, उसके माता-पिता और बहन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
ADVERTISEMENT
शादी से पहले 1 करोड़ की डिमांड करने लगा मंगेतर
यह मामला मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र का है. पीड़ित परिवार के अनुसार युवती की सगाई 9 जून को प्रयागराज के रहने वाले उत्कर्ष अग्रवाल के साथ हुई थी. सगाई के दौरान गिफ्ट के तौर पर 5 लाख रुपये नकद, 1 सोने की अगूठी और 70000 रुपये मिलन के रुप में दिए गए थे. इस दौरान शादी की डेट 8 फरवरी 2026 को तय हुई थी. आरोप है कि सगाई के बाद उत्कर्ष ने बातचीत के बहाने युवती को झांसे में लिया और वीडियो कॉल पर उसकी कुछ निजी और अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर लीं. वीडियो बनाने के बाद आरोपी का असली चेहरा सामने आया. उसने युवती को वीडियो वायरल करने की धमकी दी और दहेज के रूप में 1 करोड़ रुपये की मांग शुरू कर दी. युवती के पिता ने जब विरोध करते हुए कहा कि शादी 25 लाख रुपये के खर्च पर तय हुई थी तो आरोपी उत्कर्ष और उसके पिता शोभित अग्रवाल ने अभद्रता शुरू कर दी. हद तो तब हो गई जब उत्कर्ष की बहन नियति अग्रवाल ने भी फोन कर वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी देकर दबाव बनाया.
शादी तोड़ने की देने लगे धमकी
ऐसे में जब पीड़ित परिवार प्रयागराज में स्थित आरोपी के घर पहुंचा तो वहां भी उन्हें अपमानित किया गया. आरोप है कि उत्कर्ष की मां शिप्रा अग्रवाल और परिवार के अन्य सदस्यों ने साफ कह दिया कि अगर 1 करोड़ रुपये नहीं मिले तो वे सगाई तोड़ देंगे और लड़की को बदनाम कर देंगे. इस मानसिक प्रताड़ना से आहत होकर पीड़ित परिवार ने एसपी कार्यालय में गुहार लगाई.
पुलिस ने शुरू की जांच
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी राजेश कुमार के आदेश पर आरोपी उत्कर्ष अग्रवाल, उसके पिता शोभित अग्रवाल, मां शिप्रा और बहन नियति के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. एसपी ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान यह मामला सामने आया था.प्रथम दृष्टया वीडियो कॉल के जरिए अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने और दहेज मांगने की पुष्टि हो रही है. पुलिस की टीमें साक्ष्य जुटाने और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही हैं.
ADVERTISEMENT









