उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के सैनी कोतवाली क्षेत्र के सौरई खुर्द गांव से रिश्तों को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है. यहां एक जीजा ने अपने ही घर वालों के भरोसे को तोड़ते हुए अपनी साली को बहला-फुसलाकर फरार कर ले गया. ये सब होना परिवार के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है. यह घटना परिवार में कोहराम मचा गई और पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है. पीड़िता के पिता के अनुसार, यह हर किसी के लिए हैरान करने वाला वाकया है, जिसने परिवार की खुशियों को दर्द में बदल दिया.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
पीड़िता के पिता के अनुसार, लगभग दो साल पहले उन्होंने अपनी बड़ी बेटी की शादी कोर्ट मैरिज के जरिए एक स्थानीय युवक से कराई थी. शादी के बाद से ही दामाद का घर आना-जाना लगा रहता था.
पिता ने बताया कि हाल ही में वह किसी काम के सिलसिले में घर से बाहर गए हुए थे. इसी दौरान उनका दामाद घर आया और उनकी छोटी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया. जब पिता घर लौटे तो बेटी घर पर नहीं मिली.
परिवार की खोज जारी
घटना के तुरंत बाद परिजनों ने आसपास के क्षेत्रों और रिश्तेदारों के घरों में खोजबीन की लेकिन बेटी का कोई पता नहीं चला. जब कोई सुराग नहीं मिला, तो पीड़िता के पिता ने सैनी कोतवाली पहुंचकर इस मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस जांच और तलाश जारी
सैनी कोतवाली थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार जीजा और साली की तलाश में जुट गई है. उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू से जांच की जा रही है और जांच पूरी होने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
इस घटना के बाद पूरे गांव और आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है. परिवार के लोग और पड़ोसी इस मामले को लेकर चिंतित हैं और पुलिस की कार्रवाई पर नजर बनाए हुए हैं. पुलिस फिलहाल हर संभावित ठिकाने पर दबिश दे रही है और फरार आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की कोशिशें तेज कर दी हैं.
यह भी पढ़ें: प्रेमी रवि से मिलने गई थी 36 साल की विधवा महिला और वहां उसके साथ हो गया गलत! झांसी में ये क्या हो गया
ADVERTISEMENT









