लखनऊ के सरसों के खेत में मिले कंकाल पर लिपटी साड़ी मैच कर गई पूनम से! इस औरत के साथ क्या हुआ?

UP News: यूपी के लखनऊ से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां सरसों के खेत में नरकंकाल महिला है. अब एक युवक आया है और उसका कहना है कि कंकाल के ऊपर जो साड़ी है, वह उसकी लापता पत्नी पूनम की है.

UP News (ऐसा शक जताया जा रहा है कि कंकाल इसी महिला यानी पूनम का है) फिलहाल पुलिस जांच कर रही है.

अंकित मिश्रा

• 05:27 PM • 07 Jan 2026

follow google news

UP News: लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र के कुबहरा गांव की रहने वाली पूनम काफी दिनों से लापता थी. 30 साल की महिला के लापता होने की सूचना पति पीतांबर ने 13 दिसंबर 2025 के दिन पुलिस को भी दी थी. मगर पुलिस भी महिला का पता नहीं लगा पाई. अब पीतांबर के घर यानी पूनम के ससुराल से 300 मीटर की दूरी पर खेत में कुछ ऐसा मिला है, जिसने हड़कंप मचा कर रख दिया है. दरअसल यहां से एक नरकंकाल बरामद किया गया है.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: बरेली वाले मौलाना तौकीर रजा के बेटे फरमान की कार से बरामद हुआ व्हाइट क्रिस्टल, बड़ा कांडी निकला ये तो

नरकंकाल के पास एक साड़ी भी मिली है. अब पीतांबर का कहना है कि कंकाल के पास मिली साड़ी उसकी पत्नी पूनम की ही है. पति का ये भी कहना है कि अगर साड़ी पूनम की है तो ये कंकाल भी उसकी पत्नी पूनम का ही है. फिलहाल पुलिस ने कंकाल को कब्जे में ले लिया है और उसे जांच के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मौके की जांच भी की है. (हम यहां साफ कर दें कि अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि ये कंकाल पूनम का ही है ये नहीं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. कंकाल पूनम के होने का दावा उसके पति ने ही किया है.)

पूनम को लेकर क्या पता चला?

पुलिस की अभी तक कि जांच में सामने आया है कि पूनम के दो बच्चे हैं. पूनम गांव में अपने पति के साथ रहती थी. अपने लापता होने से करीब 2 महीने पहले पूनम के पति पीतांबर ने उससे उसका मोबाइल ले लिया था. पति का कहना था कि वह पड़ोस के एक युवक से बात करती है. इसके बाद से ही पूनम काफी परेशान रहने लगी थी. फिर अचानक वह लापता हो गई थी. फिलहाल ये साफ नहीं है कि ये कंकाल किसका है? पुलिस डीएनए जांच भी करवा रही है और कंकाल को पोस्टमॉर्टम के लिए भी भेज दिया है.

फॉरेंसिक और फील्ड यूनिट ने की जांच

इस पूरे मामले को लेकर डीसीपी निपुण अग्रवाल ने बताया, 7 जनवरी 2026 के दिन यहां रहने वाले चंद्रप्रकाश ने सरसों के खेत में कंकाल पड़े होने की सूचना पुलिस को दी. कंकाल क्षत-विक्षत अवस्था में मिला. गांव के ही रहने वाले पीतांबर का कहना है कि जो साड़ी मिली है, वह उसकी पत्नी पूनम की है. फॉरेंसिक और फील्ड यूनिट को बुलाया गया है और मौके की जांच करवाई गई है. फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और डीएनए रिपोर्ट का इंतजार है. मामले की जांच हर एंगल से की जा रही है.

    follow whatsapp