उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. हापुड़ में 16 वर्षीय नाबालिग बेटी ने अपनी ही मां पर गंभीर आरोप लगाया कि वह उसे बेचने और अधेड़ व्यक्ति से जबरन शादी कराने की कोशिश कर रही है. बता दें कि बेटी की शिकायत के बाद मां ने महिला थाने पहुंच कर बयान दिया है. शुरू में किशोरी ने मां के साथ रहने से इनकार किया लेकिन महिला थाना प्रभारी की समझाइश और काउंसिलिंग के बाद मां-बेटी का रिश्ता फिर से सुधर गया और किशोरी अपनी मां के साथ घर लौट गई.
ADVERTISEMENT
किशोरी ने दर्ज कराई शिकायत
किशोरी ने महिला थाने में बताया कि उसकी मां उसे बुलंदशहर के खुर्जा ले गई, जहां उसकी जबरन गोद भराई कराई गई. वहां उसे डराया-धमकाया गया, पीटा गया और घर में बंद रखा गया. किसी तरह मौके का फायदा उठाकर किशोरी वहां से भाग निकली और हापुड़ स्थित अपने घर पहुंची. लेकिन यहां भी उसकी मां ने मारपीट शुरू कर दी.
मजबूरी में किए घरेलू काम
बता दें कि नाबालिग ने आरोप लगाया कि उसकी मां उसे जबरन घरों में झाड़ू-पोछा और बर्तन साफ करने के काम पर भेजती रही. इस दौरान वह एक घर में काम करने गई, जहां घर की मालकिन ने उसकी कम उम्र को देखते हुए मदद का आश्वासन दिया और उसे अपने पास रख लिया. लेकिन किशोरी की मां वहां भी झगड़ा करने पहुंच गई.
महिला थाना में मामला दर्ज
किशोरी ने इस पूरे मामले की महिला थाना में शिकायत दर्ज कराई है. थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अरुणा राय के सामने किशोरी ने साफ शब्दों में कहा कि वह अपनी मां के साथ नहीं रहना चाहती है. उसने कहा कि उसकी मां उसे बेचने और अधेड़ व्यक्ति से जबरन शादी कराने की योजना बना रही थी. किशोरी ने यह भी कहा कि वह जिस महिला के साथ पिछले एक महीने से रह रही थी, उसी के साथ रहना चाहती है.
काउंसिलिंग से सुधरा मां-बेटी का रिश्ता
महिला थाना प्रभारी ने पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए किशोरी और उसकी मां को समझाया और उनकी काउंसिलिंग की. इसके बाद किशोरी अपनी मां के साथ घर लौटने को राजी हो गई. पुलिस की सक्रिय भूमिका और समझाइश ने मां-बेटी के रिश्ते को फिर से मजबूत किया है.
यह भी पढ़ें: कानपुर के प्रमोद को कॉल आई कि तुम मोबाइल पर पॉर्न वीडियो देखते हो... फिर तो गजब ही हो गया
ADVERTISEMENT









