उत्तर प्रदेश के मथुरा से क्राइम की दुनिया की एक बड़ी खबर ने सबको हिलाकर रख दिया है. यहां दिनेश बीड़ी वाले (555 बीड़ी) के नाम से मशहूर एक परिवार के घर मातम छा गया है. आरोप है कि शराब पीने को लेकर हुए विवाद में बेटे नरेश ने पहले तो अपने पिता सुरेश अग्रवाल को गोली मारी, फिर बाद में खुद की भी जान ले ली. इस दर्दनाक वारदात के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
ADVERTISEMENT
विवाद के बाद गोलीबारी
जानकारी के अनुसार, सुरेश चंद्र और उनके बेटे नरेश के बीच शराब पीने को लेकर तीखा विवाद हुआ था. गुस्साए नरेश ने पिता पर लाइसेंस रिवाल्वर से गोली चलाई. इसके तुरंत बाद उसने खुद को भी कनपटी पर गोली मार ली. घटना के समय दोनों ही व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
पुलिस की कार्रवाई और जांच
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है. वृंदावन कोतवाली के अधिकारी सीओ सदर संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने में लगी है कि विवाद के पीछे की पूरी वजह क्या थी.
स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया
स्थानीय लोगों का कहना है कि पिता-पुत्र के बीच यह विवाद शराब पीने को लेकर हुआ था. गोली चलने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई.पड़ोसी और राहगीर घटना को देखकर स्तब्ध रह गए.
यह भी पढ़ें: प्लास्टिक के थैलों में 500-500 के नोटों की गड्डियां... DDU जंक्शन पर जब बैग खुला तो सबके उड़े होश
ADVERTISEMENT









