UP News: प्रतापगढ़ की एक महिला अपने 3 बच्चों और सास-ससुर के साथ गांव में रहती थी. पति रोजी-रोटी के सिलसिले में मुंबई में काम करता था. इसी बीच महिला का गांव के ही एक युवक से संबंध बन गया. दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. प्यार ऐसा परवान चढ़ा कि दोनों जीने-मरने की कमस भी खाने लगे. इस दौरान महिला को ना अपने 3 बच्चों का ख्याल रहा और ना ही समाज का.
ADVERTISEMENT
इसी बीच ये बात महिला के परिजनों को पता चल गई. इसी बीच महिला अपने प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गई. आरोप है कि तब गांव वालों ने पंचायत की और महिला को सजा दी. इस दौरान उसका प्रेमी मौके से भाग निकला. महिला को पेड़ से बांधा गया और उसके बाल काटे गए. फिर उसके चेहरे पर कालिख पोती गई. बता दें कि जैसे ही ये मामला पुलिस के संज्ञान में आया, हड़कंप मच गया. अब पुलिस ने गांव में फोर्स तैनात कर दी है और मामले में 15 लोगों को हिरासत में लिया है. तो वहीं 20 लोगों के खिलाफ केस दर्ज भी किया है.
मां ने पीछे मुड़कर भी नहीं देखा- बेटा
दरअसल ये पूरा मामला प्रतापगढ़ के हथिगवा थाना क्षेत्र के एक गांव से सामने आया है. यहां रहने वाली एक महिला का संबंध गांव के ही लवकुश नाम के युवक से बन गया. महिला का पति मुंबई में काम करता था और उसके 3 बच्चे थे.
इसी बीच महिला अपने प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गई और गांव वालों ने महिला को तालिबानी सजा दी. महिला के बेटे का कहना है कि परिवार के हर सदस्य ने मां से पूछा कि उन्हें किसके साथ रहना है. मगर मां ने साफ कहा कि उन्हें सिर्फ लककुश के साथ रहना है. बेटे का कहना है कि जब मां घर से गई तो उन्होंने एक बार भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. बताया जा रहा है कि इसके बाद गांव वालों ने महिला और उसके प्रेमी को आपत्तिजनक हालत में देख लिया, जिसके बाद गांव में पंचायत बैठ गई.
बताया ये भी जा रहा है कि महिला के संबंधों को लेकर परिवार में पिछले कुछ समय से लगातार विवाद चल रहा था. महिला लगातार उससे फोन पर बात करती थी और उससे मिलने जाती थी. महिला को परिवार द्वारा कई बार समझाया भी गया था. मगर वह युवक को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थी. बताया जा रहा है कि जब महिला युवक के साथ पकड़ी गई तभी मौके से युवक भाग निकला. ऐसे में पंचायत ने महिला को ताबिलानी सजा दे दी.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले पर क्षेत्राधिकारी कुंडा अजीत सिंह ने बताया, महिला के गांव के ही युवक के साथ संबंध थे. परिजन इसका विरोध कर रहे थे. इसी बात को लेकर पेड़ से बांध दिया गया और बाल काटकर कालिख पोत दी गई. 20 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
ADVERTISEMENT
