उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में धनतेरस के अवसर पर आयोजित मेले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. मेले में एक किशोरी से छेड़खानी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया. महिला सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान और मेले में किए गए सुरक्षा इंतज़ामों पर अब सवाल उठने लगे हैं.
ADVERTISEMENT
वायरल वीडियो ने मचाई सनसनी
धनतेरस की रात का यह वीडियो रविवार दोपहर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि मेले की भीड़ के बीच एक युवक किशोरी से छेड़खानी कर रहा है. वीडियो सामने आते ही स्थानीय स्तर पर लोगों में आक्रोश फैल गया, वहीं पुलिस प्रशासन भी हरकत में आ गया.
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद पुलिस ने आरोपी की पहचान कर तलाश शुरू कर दी. जांच के बाद आरोपी की पहचान मतलूफ पुत्र जाहिद अली के रूप में हुई है. मतलूफ की उम्र लगभग 40 वर्ष है और वह मोहलिया शिवपार, थाना कोतवाली का रहने वाला है. बता दें कि पुलिस ने तत्काल नाकाबंदी कर केवल तीन घंटे के भीतर उसे गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के दौरान आरोपी ने भागने की कोशिश की, जिसमें उसके पैर में चोट लग गई. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
सवालों के घेरे में मिशन शक्ति
यह घटना उस वक्त सामने आई है जब पुलिस महिला सुरक्षा को लेकर मिशन शक्ति जैसे अभियानों को लेकर दावे कर रही है. ऐसे में खुलेआम मेले जैसी सार्वजनिक जगह पर किशोरी से छेड़खानी की यह घटना सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है.
यह भी पढ़ें: दिवाली से एक दिन पहले पति प्रेमचंद ने पत्नी गोमती के साथ कर दिया कांड... एटा का सनसनीखेज मामला
ADVERTISEMENT
