कौन हैं रवि चौहान जिन्होंने बृजभूषण शरण सिंह के जन्मदिन पर दे दिया महंगा घोड़ा, कीमत जान चौंक जाएंगे

बृजभूषण शरण सिंह को उनके जन्मदिन के मौके पर कई महंगे गिफ्ट भी मिले जिसमें सबसे अधिक एक घोड़े की हो रही है. दिल्ली के रहने वाले कुंवर रवि चौहान ने बृजभूषण सिंह को विदेशी नस्ल का एक लंदन से आया घोड़ा गिफ्ट किया.

Birthday gift to Brijbhushan Sharan Singh

अंचल श्रीवास्तव

09 Jan 2026 (अपडेटेड: 09 Jan 2026, 08:12 PM)

follow google news

भाजपा के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता बृजभूषण शरण सिंह ने आज 9 जनवरी को अपना जन्मदिन मनाया. बृजभूषण ने अपने जन्मदिन के मौके पर 1 से 8 जनवरी तक राष्ट्र कथा का आयोजन कराया था जिसका आज समापन भी किया गया. बीजेपी नेता के जन्मदिन के मौके पर  राजनेताओं और अभिनेताओं का जमावड़ा लगा था.  इस दौरान सभी ने बीजेपी नेता को दिल खोलकर गिफ्ट भी दिए. बृजभूषण शरण सिंह को उनके जन्मदिन के मौके पर एक बेशकीमती घोड़ा भी गिफ्ट में मिला है. बीजेपी नेता को ये घोड़ा दिल्ली के रहने वाले रवि चौहान ने दिया है जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है. 

यह भी पढ़ें...

पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह ने अपने 69वें बर्थडे पर शक्ति प्रदर्शन किया जिसमें भारी भीड़ दिखी. इस दौरान समर्थकों का उत्साह इस कदर था कि रास्ते भर जेसीबी से पूर्व सांसद पर फूलों की बारिश की गई जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बृजभूषण सिंह के जन्मदिन के अवसर पर नंदिनी नगर महाविद्यालय में 1 जनवरी से चल रही सद्गुरु रीतेश्वर महाराज की राष्ट्र कथा का भी 8 जनवरी को समापन हुआ. इस 8 दिवसीय आयोजन में रोजाना भारी भीड़ उमड़ती रही. कथा के समापन और जन्मदिन के इस दोहरे उत्सव में उत्तर प्रदेश की कई बड़ी हस्तियों और बाहुबली नेताओं ने भी शिरकत की.जन्मदिन के इस मौके पर सियासी गलियारों के कई दिग्गज चेहरे नजर आए. इनमें जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह और बाहुबली नेता व पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह प्रमुख रूप से शामिल हुए

2.5 करोड़ है घोड़े की कीमत

बृजभूषण शरण सिंह को उनके जन्मदिन के मौके पर कई महंगे गिफ्ट भी मिले जिसमें सबसे अधिक एक घोड़े की हो रही है. दिल्ली के रहने वाले कुंवर रवि चौहान ने बृजभूषण सिंह को विदेशी नस्ल का एक लंदन से आया घोड़ा गिफ्ट किया. रवि चौहान ने दावा किया कि यह घोड़ा बेहद कीमती है और अब तक 7 रेस जीत चुका है. इस घोड़े की कीमत 2.5 करोड़ बताई जा रही है. इस अनोखे तोहफे की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है.

    follow whatsapp