उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां जसवंत सिंह नाम का एक युवक राजस्थान से हरदोई अपनी प्रेमिका से मिलने आया था. इस दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि प्रेमिका ने जसवंत के प्राइवेट पार्ट पर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे वह लहूलुहान होकर गिर गया. आनन-फानन में युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल युवक की हालत स्थिर बताई जा रही हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों के बीच विवाद की वजह युवती की कोई आप्तिजनक वीडियो बताई जा रही है.
ADVERTISEMENT
हरदोई के मेडिकल कालेज में भर्ती युवक जसवंत सिंह राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले का रहने वाला है. जसवंत सिंह अपनी प्रेमिका से मिलने आया था जो कि दूसरे समुदाय से थी. दोनों के बीच पहले से ही नजदीकियां थीं. उनका यह रिश्ता तीन साल तक हरिद्वार में काम के दौरान परवान चढ़ा था.
दरअसल दोनों के परिवार हरिद्वार में काम करते थे. इस दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी. लेकिन कुछ समय बाद लड़की का परिवार हरिद्वार से हरदोई आ गया. ऐसे में जसवंत अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया और दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि युवती ने गुस्से में आकर युवक पर धारदार चीज से हमला करके उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया.
अचानक हुए इस हमले से युवक लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा. डायल 112 पर स्थानीय लोगों ने सूचना दी जिसके बाद घायल युवक को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज हरदोई रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि जब दोनों हरिद्वार में थे तब युवक ने युवती का नहाते समय एक वीडियो बना लिया था. इसी वीडियो को लेकर वह युवती पर दबाव बनाता रहता था. आशंका है कि इसी वीडियो को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ जिसके बाद युवती ने यह कदम उठाया.
घटना के बाद से इलाके में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और घायल युवक फिलहाल सही बताया जा रहा है. पुलिस दूसरे समुदाय की प्रेमिका को हिरासत में लेकर पूरे मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस के मुताबिक जांच के बाद पूरे मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
ADVERTISEMENT
