सर्दी में आप इस तरह पानी गर्म करते हैं? मुजफ्फरनगर की सगी बहनों निधि-लक्ष्मी के साथ जो हुआ उससे दहल जाएंगे

UP News: मुजफ्फरनगर की सगी बहनों निधि-लक्ष्मी के साथ जो हुआ है, उसने लोगों को हिला कर रख दिया है. इस घटना के बाद लोग सतर्क भी हो गए हैं. इनके परिवार को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर अचानक उनके साथ ये सब क्या हो गया?

UP News (प्रतीकात्मक फोटो)

संदीप सैनी

• 06:53 PM • 07 Jan 2026

follow google news

UP News: कड़ाके की सर्दी में गर्म पानी से नहाया जाता है. मगर अब इसी गर्म पानी के चक्कर में मुजफ्फरनगर के एक परिवार की खुशियां हमेशा के लिए मातम में बदल गईं. शहर के उत्तरी रामपुरी में रहने वाले विनोद पाल के घर कुछ ऐसा हुआ, जिसने लोगों को हिला कर रख दिया और हर किसी को अलर्ट भी कर दिया. विनोद पाल ने अपनी दोनों बेटियों को एक साथ-एक पाल में हमेशा के लिए खो दिया.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: लखनऊ के सरसों के खेत में मिले कंकाल पर लिपटी साड़ी मैच कर गई पूनम से! इस औरत के साथ क्या हुआ?

क्यों हुआ दोनों बहनों के साथ?

विनोद पाल की बड़ी बेटी 21 साल की निधि सुबह के समय नहाने के लिए गई. उसने गर्म पानी करने के लिए इमर्शन रॉड का इस्तेमाल किया. मगर उसे क्या पता था कि इसी रोड के चक्कर में वह और उसकी छोटी बहन तड़प-तड़प कर मर जाएंगे.

बताया जा रहा है कि जैसे ही निधि ने पानी गर्म करने के लिए उसमे रोड डाली, वैसे ही वह करंट की चपेट में आ गई. निधि चिल्लाई तो उसकी मदद करने के लिए उसकी छोटी बहन लक्ष्मी भी वहां आ गई. उसने अपनी बहन को बचाने की कोशिश की. मगर किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. बड़ी बहन को बचाने के चक्कर में लक्ष्मी खुद करंट की चपेट में आ गई और दोनों बहनों की एक साथ पलभर में मौत हो गई. घटना से परिवार में कोहराम मच गया तो क्षेत्र में भी सनसनी फैल गई. हर कोई घटना से सकते में आ गया.

परिजनों ने किया पुलिस का विरोध

घटना की जानकारी पुलिस को भी मिली. पुलिस मौके पर भी पहुंची. मगर इस दौरान परिवार और क्षेत्र के लोगों ने पुलिस का विरोध किया. दरअसल परिवार का साफ कहना था कि वह बेटियों के शवों का पोस्टमॉर्टम नहीं होने देंगे. उनका कहना था कि ये हादसा है. क्षेत्र के लोग भी परिवार के साथ खड़े नजर आए.

इसके बाद परिवार ने दुखी मन से दोनों बहनों के शव का अंतिम संस्कार कर दिया. इस दौरान आस-पड़ोस के लोगों की आंखों में भी आंसू देखे गए. बता दें कि घटना की जानकारी मिलते ही स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिजनों से मुलाकात की.

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले को लेकर सीओ सिटी सिद्धार्थ के मिश्रा ने बताया, परिजन शवों के पोस्टमॉर्टम के लिए तैयार नहीं हुआ. इसके बाद शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया. फिलहाल इस घटना से सभी को हिला कर रख दिया है. 

    follow whatsapp