बिजनौर जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां शारिक नाम का एक पति अपनी प्रेमिका की चाहत में इस कदर पागल हो बैठा कि उसने अपनी ही पत्नी गुड़िया की जान लेने की कोशिश कर डाली. आरोप है कि शारिक का उसकी पड़ोस की रहने वाली उजमा से अफेयर है. लेकिन उसकी पत्नी गुड़िया उनके बीच की रुकावट बन रही है. ऐसे में शारिक ने गुड़िया को जहरीला खाना ये बोलकर खिला दिया कि ये होटल का खाना है. लेकिन खाना खाते ही गुड़िया की तबीयत खराब होने लगी. आरोप है कि इस दौरान शारिक उसे तड़पता हुआ छोड़कर भाग गया जिसके बाद पड़ोसियों ने गुड़िया को अस्पताल में एडमिट कराया जहां उसका इलाज चल रहा है.
ADVERTISEMENT
6 साल पहले हुई थी शादी
पूरा मामला बिजनौर शहर के थाना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खात्रियान स्थित कांशीराम कॉलोनी का है. गु़ड़िया की मां ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी की शादी 6 साल पहले शारिक के साथ हुई थी. निकाह के कुछ समय बाद से ही शारिक उसे छोड़ने की धमकियां देता था. शारिक अपनी प्रेमिका उजमा के साथ घर बसाना चाहता था और इसमें उसकी पत्नी सबसे बड़ा रोड़ा थी. इसी रास्ते के कांटे को हटाने के लिए उसने साजिश के तहत उसे जहरीला खाना खिलाकर मारने का प्रयास किया.
पत्नी को तड़पता छोड़ भाग निकला शारिक
वहीं पीड़ित महिला गुड़िया ने बताया कि उसका पति शारिक कांशीराम कॉलोनी की ही एक महिला उजमा से प्यार करता है और अब उसी से शादी करना चाहता है. आरोप है कि बुधवार को शारिक ने अपनी प्रेमिका उजमा से जहरीला खाना बनवाया और फिर गुड़िया को यह कहकर खिला दिया कि वह इसे होटल से लाया है. ताकि पत्नी की मौत के बाद वह अपनी प्रेमिका उजमा के साथ रह सके. खाना खाते ही गुड़िया की तबीयत बिगड़ने लगी जिसे देख आरोपी पति घर से फरार हो गया. गुड़िया की बिगड़ती तबीयत के बारे में जैसे ही मोहल्ले के लोगों को मालूम हुआ उन्होंने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
अभी भी चिंताजनक बनी हुई है हालत
डॉक्टरों के अनुसार समय पर इलाज मिलने के कारण गुड़िया की जान बच सकी है. हालांकि उसकी स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम अस्पताल पहुंची और पीड़िता के परिजनों के बयान दर्ज किए. पुलिस का कहना है कि आरोपी पति के खिलाफ शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पीड़िता के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपी पति और उसकी प्रेमिका के खिलाफ कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: विनय कटियार की बंद कमरे वाली मुलाकात और अयोध्या को लेकर उड़ी खबर! अंदरखाने का प्लान समझिए
ADVERTISEMENT









