गुलशन ने पायल संग की थी कोर्ट मैरिज और उसे खूब पढ़ाया लिखाया! अब पति बोला- जैसे ही दारोगा बनी दहेज में फंसवा दिया

UP News: यूपी के हापुड़ से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक पति ने अपनी दारोगा पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पति का कहना है कि दारोगा बनने के बाद पत्नी ने उसे और उसके परिवार को दहेज केस में फंसवा दिया है.

UP News

देवेंद्र शर्मा

08 Jan 2026 (अपडेटेड: 08 Jan 2026, 10:45 AM)

follow google news

UP News: हापुड़ के एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह से गुलशन नाम के एक शख्स ने मुलाकात की. गुलशन ने एसपी से अपनी पत्नी की शिकायत की. दरअसल उसकी पत्नी भी यूपी पुलिस में दारोगा है. इस दौरान गुलशन ने अपनी पत्नी के ऊपर जो आरोप लगाए, वह सुन हर कोई चौंक गया. गुलशन का कहना था कि उसने और उसके परिवार ने पत्नी पायल रानी को पढ़ा लिखाकर दारोगा बनाया. मगर जब वह दारोगा बन गई और पुलिस में शामिल हो गई तो उसने अपने ससुराल वालों के खिलाफ ही दहेज उत्पीड़न की धाराओं में केस दर्ज करवा दिया. 

यह भी पढ़ें...

पति गुलशन ने हापुड के एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह से मामले की सही जांच करने की गुहार लगाई है. बता दें कि गुलशान की पत्नी ने 13 नवंबर 2025 को अपने पति गुलशन समेत ससुराल के 6 सदस्यों के खिलाफ हापुड नगर कोतवाली में दहेज और उत्पीड़न का केस दर्ज करवाया है. पायल रानी ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट और तेजाब से हमले की धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं.

ये भी पढ़ें: संभल में अब दादा मियां मजार के पास बनी मस्जिद को हटाने का फरमान! इस बीच मुतवल्ली 800 साल पुराना किस्सा ले आए

बरेली में तैनात हैं पायल रानी

मिली जानकारी के मुताबिक, हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गणेशपुरा निवासी और जिला बरेली में तैनात महिला सब इंस्पेक्टर पायल रानी ने 13 नवंबर 2025 को हापुड़ में पति-ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज करवाया. 

ये वीडियो देखिए

पायल रानी का आरोप है कि उनकी शादी 2 दिसंबर 2022 को पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव पूठा हुसैनपुर के रहने वाले गुलशन के साथ हुई थी. शादी में भरपूर दहेज दिया गया था. मगर शादी के बाद से ही ससुराल वालों ने दहेज की अतिरिक्त मांग करना शुरू कर दी. आरोप था कि ससुराल वालों ने 10 लाख रुपये कैश और एक कार की मांग की थी. जब मांग पूरी नहीं हुई तो उन्होंने उत्पीड़न बढ़ा दिया. उनके साथ मारपीट तक की गई और धमकाया गया.

पति गुलशन ने पायल से की थी लव मैरिज

दूसरी तरफ पति गुलशन ने कुछ और ही कहानी बताई है. गुलशन का कहना है कि उसका और पायल का साल 2016 से अफेयर था. दोनों साथ पढ़ते थे. फिर साल 2021 में दोनों ने कोर्ट मैरिज भी कर ली. इसके बाद परिजनों ने रिश्ता मान लिया और साल 2022 में शादी भी हो गई.

पति का कहना है कि उसने पायल को पढ़ाया लिखाया. वह उसके साथ उसके घर पर ही रही. उसने पायल की पढ़ाई का समर्थन किया और आर्थिक मदद भी की. मगर जब पायल दारोगा बन गई तो वह अलग होने लगी. अब उसने उसपर और उसके परिवार पर दहेज का आरोप लगा दिया और केस दर्ज करवा दिया. गुलशान का कहना है कि इस पूरे मामले की जांच की जाए.

पुलिस ने ये बताया

इस मामले में हापुड के एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया, मामले की गहन जांच की जा रही है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. महिला दारोगा के पति गुलशन का पक्ष भी सामने आया  है.

    follow whatsapp