UP News: उत्तर प्रदेश के इटावा स्थित भौराजपुर गांव में दलित समाज के लोग भागवत कथा का आयोजन कर रहे थे. मंच पर देवी-देवताओं समेत बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की भी मूर्ति लगी थी. मगर 6 जनवरी की शाम यहां कुछ ऐसा हुआ, जिससे हड़कंप मच गया और दलित समाज के लोगों के साथ मारपीट तक की गई.
ADVERTISEMENT
आरोप है कि रात करीब 8 बजे अचानक कथा पंडाल में 5 से 6 दबंग आ गए. इन्होंने आते ही कथा पंडाल में उत्पात मचाना शुरू कर दिया और तोड़फोड़ करने लगे. आरोप है कि वहां बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति भी गिरा दी गई. इस दौरान साउंड सिस्टम भी तोड़ दिया और वहां मौजूद राहुल के साथ जमकर मारपीट भी की गई.
ये भी पढ़ें: गुलशन ने पायल संग की थी कोर्ट मैरिज और उसे खूब पढ़ाया लिखाया! अब पति बोला- जैसे ही दारोगा बनी दहेज में फंसवा दिया
कौन-कौन थे आरोपी?
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. पीड़ितों ने दबंगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. पुलिस ने इस मामले में रामू यादव, भूरे यादव, संजीव यादव के खिलाफ केस दर्ज किया है. इसी के साथ महेंद्र सिंह, रितिक कुमार समेत 4 अज्ञात के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की है.
इन सभी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता यानी बीएनएस के अंतर्गत 191(2), 191(3), 115(2), 352, 351(3), 324(4), अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम 3(1) द, 3(1) ध, 3(2) VA के तहत कार्रवाई की गई है.
दबंग दे रहे धमकी
घटना के दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में एक दबंग धमकी देता हुआ दिखाई दे रहा है. इसके बाद सभी आरोपी वहां से भाग जाते हैं. फिलहाल ये मामला चर्चाओं में बना हुआ है. दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि ये पूरा विवाद साउंड बजाने और मंच पर बैठने को लेकर हुआ था और मारपीट की गई थी.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी राम दबन मौर्य ने बताया, ऊसराहार थाना के अंतर्गत ग्राम भौराजपुर में धार्मिक कथा का कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान साउंड और मंच पर बैठने को लेकर गांव के लोगों में ही मारपीट हो गई. केस दर्ज किया गया है. कार्रवाई की जा रही है.
ADVERTISEMENT









