हापुड़ के खेत में जिस हालात में मिली इस युवती की बॉ़डी, उसे देख कांप गए लोग, दिखा खौफनाक मंजर

UP News: यूपी के हापुड़ में पुलिस ने एक युवती का शव बरामद किया है. शव खेत से बरामद किया गया है. शव जिस हालत में मिला है, उसे देख पुलिस भी चौंक गई है.

UP News (प्रतीकात्मक फोटो)

देवेंद्र शर्मा

• 04:29 PM • 08 Jan 2026

follow google news

UP News: यूपी की हापुड़ पुलिस इस समय एक युवती की पहचान करने की कोशिश कर रही है. युवती की उम्र करीब 30 से 32 साल है. पुलिस जल्द से जल्द इसकी असल पहचान करना चाहती है. दरअसल इसके साथ जो किया गया है, उसे जान आपकी भी रूह कांप जाएंगी.  

यह भी पढ़ें...

हापुड़ के बहादुरगढ़ क्षेत्र में लहडरा गांव पड़ता है. अब इस गांव में सनसनी मची हुई है. दरअसल यहां खेत में 30 साल की युवती का शव पुलिस ने बरामद किया है. जिस हालत में शव मिला है, उसे जान पुलिस भी चौंक गई है. इसके बाद से ही पुलिस इस युवती की पहचान करने की कोशिश कर रही है.

ये भी पढ़ें: मेरठ में दलित मां-बेटी को दबंगों ने रास्ते में रोका और महिला पर कर दिया हमला फिर उसकी बंटी संग ये हुआ

शव के साथ ये क्या कर डाला?

पुलिस ने महिला का शव न्यूड बरामद किया है. जिस हालत में शव है, उसे देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि पहले इसके साथ रेप किया गया और फिर इसकी हत्या कर दी गई. इसके बाद दरिंदे ने शव को जला दिया. मगर शव पुरा नहीं जला. ऐसे में पुलिस को अधजला शव मिला.

बता दें कि पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. जहां शव मिला है, उस जगह की गहराई से जांच भी पुलिस टीमों द्वारा की गई है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. पुलिस की नजर उन लड़कियों पर है, जिनकी उम्र 30 साल के आस-पास है और वह लापता हैं. 

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले को लेकर (एएसपी) विनीत भटनागर ने बताया,  शव महिला का है. उम्र 30 से 32 साल लग रही है. युवती की पहचान की कोशिश की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

बता दें कि ये पहला मामला नहीं है कि जब हापुड़ में शव मिला है. इससे पहले भी इस इलाके में शव मिलते रहे हैं. जांच के बाद पुलिस वारदात का खुलासा भी कर देती है. अब देखना होगा कि इस युवती का केस पुलिस कैसे और कब तक खोलती है?

    follow whatsapp