UP News: रामपुर की रहने वाली माहिरा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इसकी जो कहानी सामने आई है, उसने हर किसी को चौंकाया है. दरअसल माहिरा पाकिस्तानी नागरिक थी. उसने अपना नाम फरजाना रख लिया. मगर उसने रामपुर में सरकारी नौकरी हासिल कर ली. वह रामपुर में सरकारी शिक्षक बन गई. अब जाकर उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
माहिरा से फरजाना बनी महिला की ये कहानी जानिए
ADVERTISEMENT
माहिरा ने साल 1979 में पाकिस्तानी व्यक्ति से शादी की. मगर जल्द ही उसका तलाक भी हो गया. मगर तब तक उसे पाकिस्तानी पासपोर्ट मिल चुका था और वह माहिरा से फरजाना बन चुकी थी. इसके बाद वह पाकिस्तानी पासपोर्ट से भारत वापस आ गई. यहां साल 1985 में उसने फरजाना बनकर ही दूसरा निकाह कर लिया.
ये भी पढ़ें: काली स्कॉर्पियो में दारोगा अमित मौर्या ने लड़की के साथ 2 घंटे तक किया गलत काम! इसका जो साथी पकड़ाया वो कौन?
इस दौरान उसने पहली वाली भारतीय नागरिकता से सरकारी नौकरी हासिल कर ली और वह सरकारी शिक्षक बन गई. साल 1991 में उसे निवास प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया गया. ऐसे में वह लंबे समय तक सरकारी नौकरी करती रही.
खुला रात तो हुई कार्रवाई
बता दें कि जब फरजाना की पाकिस्तानी नागरिकता का राज खुला तो हड़कंप मच गया. इसके बाद शिक्षा विभाग ने उसको निलंबित कर दिया और फिर उसे सेवा से बर्खास्त भी कर दिया गया. अब शिक्षा विभाग की तरफ से फरजाना के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है.
पुलिस ने ये बताया
इस मामले पर (अपर पुलिस अधीक्षक रामपुर) अनुराग सिंह ने बताया, माहिरा अख्तर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आरोप है कि पाकिस्तानी होने के बाद भी उन्होंने यहां सरकारी नौकरी की और इसके लिए फर्जीवाड़ा किया. मामले की जांच की जा रही है. जो भी सबूत सामने आएंगे, उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.
ADVERTISEMENT









