UP News: मेरठ के मशहूर यूट्यूबर शादाब जकाती की महिला को-स्टार इरम का उनके पति से विवाद बढ़ता ही जा रहा है. इरम के पति खुर्शीद ने अपनी पत्नी पर संगीन आरोपों की झड़ी लगा दी है. अब इरम ने यूपी Tak से खास बातचीत में न केवल अपने पति के आरोपों को सिरे से खारिज किया है, बल्कि अपनी आपबीती सुनाते हुए कई चौंकाने वाले खुलासे भी किए हैं. इरम ने कहा है कि वह अपने पति से अब कोर्ट के जरिए तलाक लेंगी. खबर में आगे विस्तार से पढ़िए इरम ने यूपी Tak के सवालों का क्या जवाब दिया?
ADVERTISEMENT
सवाल: आपके पति आप पर और शादाब जकाती पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं कि वे आपको जबरदस्ती ले जाते हैं और आप मारपीट करती हैं. इसमें कितनी सच्चाई है?
इरम: "जितने भी आरोप शादाब सर और मुझ पर लगाए गए हैं, वे सब झूठे हैं. मैं कोई मारपीट नहीं करती बल्कि वे खुद मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. मुझ पर तेजाब फेंकने की धमकी दी गई, वे हथौड़ा लेकर मुझ पर चढ़े और कई बार मेरा गला घोंटने की कोशिश की. हमारी लड़ाई शुरू से ही चलती आ रही है."
सवाल: आपके पति का कहना है कि आप बार-बार तलाक मांगती हैं, उनका प्लॉट बिकवा दिया और आप आजाद जिंदगी चाहती हैं?
इरम: "मैंने कोई जमीन नहीं बिकवाई, उनके भाइयों ने मिलकर जमीन बेची है. उस वक्त मैं कोई काम भी नहीं कर रही थी. जहां तक आजाद जिंदगी की बात है, मैं शादाब जकाती के साथ उनकी (पति की) मर्जी से ही काम करने गई थी. शादाब सर मुझे कोई फोर्स नहीं करते और न ही जबरदस्ती लेकर जाते हैं. अब जब उन्होंने मुझे खुद तलाक दे दिया है, तो मैं कोर्ट के जरिए ही कानूनी फैसला लूंगी."
सवाल: आप दोनों के बीच विवाद की असली वजह क्या है?
इरम: "विवाद की वजह छोटी-छोटी बातें और उनकी पागलपंती है. वे वक्त नहीं देखते, कभी रात के 2 बजे तो कभी सुबह के 6 बजे लड़ना शुरू कर देते हैं. सबसे ताजा विवाद तब हुआ जब उन्होंने मेरा फोन तोड़ दिया और कहा कि अब तुझे काम नहीं करने दूंगा. मैंने कहा कि बच्चों की खातिर काम कर रही हूं, आप काम कर लो तो मैं छोड़ दूंगी. इसी बात पर वे हथौड़ा लेकर मुझे मारने दौड़े, मेरी बहन ने मुझे बचाया. तब मैं रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंची थी."
सवाल: शादाब जकाती का कहना है कि आपके पति उनसे पैसे मांगते थे और आपने मना कर दिया, इसलिए यह विवाद बढ़ा?
इरम: "हां, यह सही है. वे मेरी सैलरी के पैसे शादाब सर से ले लेते थे. कभी 5 हजार, कभी 10 तो कभी 15 हजार. जब मैंने अपनी सैलरी मांगी तो सर ने बताया कि तुम्हारे हसबैंड ले गए. तब मैंने सर से कहा कि आप उन्हें पैसे मत दीजिएगा क्योंकि मुझे घर चलाना है. इसी बात पर उन्होंने गुस्से में आकर थाने में झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई."
सवाल: आपके पति ने आप पर खुले मिजाज की होने और अफेयर के भी आरोप लगाए हैं?
इरम: "यह सरासर गलत है. मेरे चार बच्चे हैं, अगर मैं ऐसा कुछ करूंगी तो उन पर क्या असर पड़ेगा? मैंने 13 साल उनके साथ मार खाकर और छिपकर काटे हैं. अगर मुझे यह सब करना होता तो मैं शुरू में ही कर लेती. अब उन्होंने मीडिया में मुझे इतना बदनाम कर दिया है कि मैं उन्हें कभी माफ नहीं करूंगी."
सवाल: शादाब जकाती के साथ आपके रिश्ते को लेकर क्या कहेंगी?
इरम: "शादाब सर सिर्फ इंसानियत के नाते मेरी और मेरे बच्चों की मदद कर रहे थे. मेरा उनसे कोई अफेयर नहीं है. हमारा रिश्ता सिर्फ काम का है. वे मुझे काम के बदले पैसे देते हैं जिससे मेरा घर चलता है. वे सिर्फ मेरी ही नहीं, और भी लड़कियों की मदद करते हैं जो उनके साथ काम करती हैं."
सवाल: क्या अब समझौते की कोई गुंजाइश है?
इरम: "अब समझौते के सारे रास्ते बंद हो चुके हैं. उन्होंने मुझे तीन बार तलाक दे दिया है और अब मैं कानून का ही सहारा लूंगी. उन्होंने खुद अपनी मर्जी से वह वीडियो बनवाया था जिसमें वे मुझे साथ भेजने की बात कह रहे हैं, उस वक्त परिवार के अन्य लोग भी वहां मौजूद थे. अब मैं अपनी लड़ाई खुद लड़ूंगी."
यहां देखें इरम का पूरा इंटरव्यू
ADVERTISEMENT









