संभल में आयशा खातून ने पूजा बनकर भोला से कर ली शादी फिर अपनी इस हरकत से पकड़ी गई!

Sambhal Crime News: उत्तर प्रदेश के संभल में लुटेरी दुल्हनों के एक बड़े सिंडिकेट का पर्दाफाश हुआ है जो पश्चिम बंगाल से आकर हिंदू नाम रखकर शादियां करती थीं. गिरोह की तीन दुल्हनें गहने और नकदी समेटकर फरार हो गईं, जबकि चौथी दुल्हन 'पूजा' को भागने से पहले ही दबोच लिया गया.

Ayesha Khatoon

यूपी तक

• 06:04 PM • 23 Jan 2026

follow google news

Luteri Dulhan Sambhal: लुटेरी दुल्हनों को लेकर आए दिन खबरें सामने आती रहती हैं. ये लड़कियां लड़कों से शादी करती हैं और फिर घर से लाखों के गहने और पैसे लेकर फरार हो जाती हैं. ताजा मामला संभल से सामने आया है.यहां भी कई लड़के लुटेरी दुल्हनों के जाल में फंसकर धोखा खा गए. पश्चिम बंगाल की रहने वाली युवतियों ने अपना नाम आरती और पूजा बताकर हिंदू रीति-रिवाज से संभल के भोला और राजू के अलावा कुछ लड़कों से शादी की. लेकिन मकसद सिर्फ लूट था.इनमें से तीन इसमें कामयाब भी रहीं. लेकिन चौथी लुटेरी दुल्हन भागने से पहले ही पकड़ी गई. ऐसे में परिजनों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़ी गई दुल्हन के पास से अलग नाम का आधार कार्ड मिलने के बाद हड़कंप मच गया. पुलिस अब इस सिंडिकेट की मास्टरमाइंड काजल और फरार दुल्हनों की तलाश में बदायूं के अलावा कई जिलों में छापेमारी कर रही है.

यह भी पढ़ें...

आरती बनी आयशा ने पहचान छिपाकर की शादी

रामजीमल के बेटे भोला की शादी आरती नाम की लड़की से हुई थी. लेकिन शादी के कुछ ही दिन बाद आरती की संदिग्ध हरकतों से परिवार को शक हुआ.लेकिन ये शक यकीन में तब बदला जब आरती घर से गहने और कीमती सामान समेटकर फरार हो गई. सीसीटीवी फुटेज में वह मैरिज ब्रोकर के साथ भागते हुए दिखाई दे रही है. इसी तरह राजू की शादी पूजा नाम की एक लड़की से हुई थी. लेकिन वह नाकामयाब रही और पकड़ी गई. जब पूजा को भागते हुए पकड़ा गया तो उसके पास से आयशा खातून के नाम वाला असली आधार कार्ड बरामद हुआ.

भागने से पहले फोन पर कोड वर्ड में बात

पूजा उर्फ आयशा को जब परिजनों ने पकड़ा तो उसने तुरंत मैरिज ब्रोकर काजल को फोन लगा दिया. उसने इशारों-इशारों में मैसेज दिया कि वह पकड़ी जा चुकी है. उसने फोन पर कहा कि 'सामने पुलिस खड़ी है और वीडियो रिकॉर्ड हो रहे हैं.पैसे वापस लौटाओ और मुझे बचाओ.' यह कॉल रिकॉर्डिंग अब पुलिस के पास इस गिरोह के खिलाफ सबसे बड़ा सबूत है.

मैरिज ब्रोकर काजल है मास्टरमाइंड

पुलिस जांच के अनुसार, बदायूं की रहने वाली काजल नाम की मैरिज ब्रोकर इस पूरे खेल की संचालक है. वह बंगाल से लड़कियां लाती है. उनके हिंदू नाम रखती है और फिर मोटी रकम लेकर स्थानीय परिवारों में उनकी शादी कराती है.शादी के कुछ दिन बाद ये दुल्हनें गहने लेकर फरार हो जाती हैं.एएसपी कुलदीप सिंह ने बताया कि जांच के दौरान एक ही गांव में ऐसे 3-4 मामले सामने आए हैं. पुलिस ने बदायूं और आसपास के जिलों में काजल और अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी है. पीड़ित परिवारों से संपर्क कर शिकायतें दर्ज की जा रही हैं.
 

    follow whatsapp