UP News: 27 नवंबर की रात मेरठ के मोहसिन का निकाह हुआ. फिर मोहसिन दुल्हन को अपने घर लेकर आया. परिजन दोनों की सुहागरात की तैयारियां भी करने लगे. कमरे को सजाने लगे. रात का समय हुआ और दुल्हन को कमरे में भेज दिया गया. दुल्हन सुहागरात की सेज पर बैठी-बैठी मोहसिन का इंतजार करने लगी. मोहसिन की कमरे में एंट्री हुई. तभी दुल्हन ने उससे कहा कि कमरे में रोशनी अधिक है. वह छोटा बल्ब ले आए. तभी मोहसिन को अपने अंदर कुछ महसूस हुआ और वह रात 12 बजे ही छोटा बल्ब लेने की बात कहकर घर से निकल गया.
ADVERTISEMENT
मोहसिन 3 दिन बाद हरिद्वार से सही सलामत पुलिस को मिला. इस दौरान मेरठ पुलिस 3 दिनों तक उसे खोजती रही. यहां तक की गंग नहर में भी गोताखोर उसकी तलाश करते रहे, क्योंकि वो आखिरी बार उसी जगह सीसीटीवी कैमरे में दिखा था. अब जब मोहसिन अपने घर वापस आ गया है तो वह असल वजह सामने आई है, जिसकी वजह से वह अपनी सुहागरात की रात घर से चला गया था और भाग निकला था.
ये भी पढ़ें: जैसे ही मां गईं बाथरूम वैसे ही भाई ने काट डाला संयोगिता का गला, बहन के लिए बन गया हैवान
बता दें कि मोहसिन के साथ जो हुआ, उसमें उसके दोस्त भी शामिल थे. उसके दोस्तों ने उसे जो राय दी थी, जो जो समझाया था, वह मोहसिन पर भारी पड़ गया.
असल वजह ये निकली
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, मोहसिन अपनी सुहागरात पर नर्वस हो गया था. मेरठ सरधना के एसएचओ दिनेश प्रताप सिंह का कहना है कि सुहागरात वाली रात उसने अपने दोस्तों के कहने पर कुछ खा लिया था. शायद उसने किसी तरह की दवाई ली थी. इसके बाद उसे बेचैनी होना शुरू हुई और वह वहां से चला गया. फिलहाल मोहसिन अपने परिवार के साथ है. माना जा रहा है कि सुहागरात से पहले अपने दोस्तों की बात सुनना, उनकी राय माननी ही उसपर भारी पड़ गया.
ये भी पढ़ें: महिला कमरे में बंद मौलाना को मार रही ताबड़तोड़ कोड़े, पिटते हुए वो खूब रो रहा, गजब कांड
पिता को फोन करके खुद दी थी अपनी जानकारी
बता दें कि मोहसिन ने एक अंजान नंबर से अपने पिता को फोन किया था और बताया था कि वह हरिद्वार में है. इसके बाद मेरठ पुलिस हरिद्वार पहुंची और उसे वापस मेरठ ले आई. मोहसिन को वापस देखकर उसके परिजन काफी खुश हैं. अब जाकर पुलिस, परिवार और उसके रिश्तेदारों ने राहत की सांस ली है.
ADVERTISEMENT









